Rohit Paudel's Reaction After Playing Against Pakistan: एशिया कप 2023 का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला गया. मैच में पाकिस्तान ने 238 रनों से बेहद ही शानदार जीत दर्ज की. एशिया कप और वनडे के इतिहास में ऐसा पहली बार था कि जब नेपाल ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला. इस मैच में हार के बाद नेपाल के कप्तान रोहित पौडेल ने बताया कि उन्हें और टीम को क्या सीखने की ज़रूरत है. 


मैच के बाद रोहित पौडेल ने कहा, “हमने गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन दोनों सेट बल्लेबाज़ों ने मैच हमसे दूर कर दिया. हमने पहले अच्छी बल्लेबाज़ की है और आज हम चूक गए. बीच के ओवर में विकेट लेने वाली गेंदें नहीं थीं, लेकिन बाबर को क्रेडिट जाता है जिस तरह उन्होंने बल्लेबाज़ी की, पाकिस्तान को क्रेडिट जाता है. गेम से सीखते हुए डेथ में गेंदबाज़ी में सुधार करने की ज़रूरत होगी, क्योंकि टीम के तौर पर हमें बल्ले से आगे बढ़ना होगा.”


बाबर के बल्ले ने निकला शतक, पाक ने दर्ज की बड़ी जीत


मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 50 ओवर में 6 विकेट पर 342 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए इमाम और फखर की ओपनिंग जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी. लेकिन फिर नंबर तीन पर आए कप्तान बाबर आज़म ने 131 गेंदों में 14 चौके और 4 छक्कों की मदद से 151 रनों की पारी खेली. 


इसके अलावा नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करते हुए इफ्तिखार अहमद ने 71 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए. रनों का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम 23.4 ओवर में 104 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सिर्फ तीन बल्लेबाज़ ही दहाई का स्कोर बना सके, बाकी सभी बल्लेबाज़ सिंगल डिजिट पर पवेलियन लौटे. सोमपाल कामी ने टीम के लिए 46 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 28 रनों की पारी खेली. 


 


ये भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: नेपाल पर जीत से गदगद हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, बताया मुश्किल स्थिति से कैसे पाई पार