Babar Azam On PAK vs NEP: एशिया कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के सामने नेपाल की चुनौती थी. इस मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम नेपाल को 238 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह पाकिस्तान ने बड़ी जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया. बहरहाल, नेपाल के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अपनी बात रखी.


नेपाल पर जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने क्या कहा?


बाबर आजम ने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया, तो उस वक्त गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आ रही थी. उस वक्त मेरी कोशिश थी कि मोहम्मद रिजवान के साथ पार्टनरशिप बढ़ाई जाए. हालांकि, उस वक्त बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. लेकिन रिजवान ने मेरे अंदर आत्मविश्वास भरा, तो कभी मैंने उसकी हौंसला-अफजाई की. वहीं, पाकिस्तानी कप्तान इफ्तिखार अहमद की जमकर तारीफ की. बाबर आजम ने कहा कि इफ्तिखार अहमद ने शानदार पारी खेली. जब वह बल्लेबाजी के लिए आया, तो मैंने उससे कहा कि अपना गम खेलो.


इस जीत से हमारी टीम को काफी आत्मविश्वास मिला- बाबर आजम


बाबर आजम ने कहा कि जब इफ्तिखार अहमद ने 2-3 चौके लगाए, तो उसके अंदर आत्मविश्वास आ गया. हालांकि, हम लोग शुरूआत के कुछ ओवरों में उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए. इसके अलावा बाबर आजम ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की तारीफ की. बाबर आजम ने कहा कि पहले हमारे तेज गेंदबाजों ने फिर हमारे स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इस जीत से हमारी टीम को काफी आत्मविश्वास मिला. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर हमेशा क्रिकेट फैंस की नजरें रहती हैं. हमारी कोशिश होगी कि भारत के खिलाफ मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करें.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराया, बाबर आजम ने 151 रन बनाए, शादाब को 4 विकेट मिले


Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए भारत ने बनाया खास प्लान, उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने किया खुलासा