टोक्यो में हाल ही में समाप्त हुए ओलंपिक खेलों में नीरज चोपड़ा एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने में कामयाब रहे. नीरज चोपड़ा को इस उपलब्धि की वजह से लाल किले पर आयोजित हो रहे 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का मौका मिला है. नीरज चोपड़ा का कहना है कि उन्हें बेहद अच्छा लग रहा है क्योंकि उनकी वजह से पूरे देश को गर्व करने का मौका मिला है.


नीरज चोपड़ा अपने नए अनुभव का आनंद ले रहे हैं. ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी ने कहा, ''पहले हम लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को टीवी पर देखा करते थे. आज यहां आने का मौका मिला है. यह नया अनुभव है. हमने लंबे समय से ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल हासिल नहीं किया था. मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मेरी वजह से पूरे देश को खुश होने का मौका मिला.''


टोक्यो ओलंपिक में भारत की ओर से हिस्सा लेने वाले सभी 119 खिलाड़ियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने का मौका मिला है. रविवार सुबह ही सभी खिलाड़ी अशोका होटल से लाल किले पर पहुंच गए थे. टोक्यो में भारत ने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. जैवलिन थ्रो में गोल्ड समेत भारत कुल 7 मेडल हासिल करने में कामयाब रहा. इससे पहले भारत ने लंदन ओलंपिक में 6 मेडल जीते थे.


नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास


नीरज चोपड़ा पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि भारत के लिए एथलेटिक्स में मेडल जीतने में कामयाब रहे हैं. इससे पहले सिर्फ चार भारतीय खिलाड़ी ही ओलंपिक में एथलेटिक्स का मेडल हासिल करने के करीब पहुंचे थे. 1920 से ओलंपिक खेलों में हिस्सा ले रहे भारत को अब तक व्यक्तिगत स्पर्धा में सिर्फ दो गोल्ड मेडल ही मिले हैं. 


टोक्यो ओलंपिक के जरिए हालांकि देश में हॉकी की वापसी होने की भी उम्मीद है. भारतीय हॉकी टीम ने 41 साल के लंबे इंतजार के बाद ओलंपिक में मेडल हासिल किया है. टोक्यो में भारतीय हॉकी टीम तीसरे स्थान पर रही और उसे ब्रॉन्ज मेडल मिला. 


IND Vs ENG: पृथ्वी शॉ और सूर्याकुमार का क्वारंटीन पीरियड पूरा, टीम के साथ जुड़ने पर आया अपडेट