IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान शनिवार को भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल पर शैम्पेन के ढक्कन फेंकने का मामला सामने आया है. भारत की पहली पारी में शतक जड़ने वाले राहुल पर मैच के तीसरे दिन लंच से पहले दर्शकों के स्टैंड से बोतल का ढक्कन फेंका गया.

Continues below advertisement

राहुल इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान 69वें ओवर में एक चीज लेते हुए दिखे जो शैंपेन की बोतल का 'कॉर्क' यानी ढक्कन लग रहा था. उस वक्त राहुल बाउंड्री लाइन के नजदीक फील्डिंग कर रहे थे. मोहम्मद शमी के ओवर की चौथी गेंद के बाद राहुल पर यह ढक्कन फेंका गया. भारतीय कप्तान विराट कोहली इस घटना से नाराज दिखे और उन्होंने राहुल को इसे बाहर फेंकने का निर्देश दिया. 

इस दौरान खेल भी थोड़ी देर के लिये रुक गया क्योंकि भारतीय खिलाड़ी अंपायर माइकल गॉ और रिचर्ड इलिंगवर्थ से बात कर रहे थे. इसकी पुष्टि नहीं हुई कि यह अंपायर का ध्यान अनौपचारिक रूप से इस घटना की ओर लाने के लिए था या फिर आधिकारिक शिकायत के लिए. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच की पहली पारी में भारतीय टीम ने 364 रन बनाए हैं, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया. 

Continues below advertisement

इस साल के शुरू में भी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर नस्लीय टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था, जिसमें मोहम्मद सिराज को अपशब्द कहे गए थे. इससे सिडनी क्रिकेट मैदान से दर्शकों को बाहर भी किया गया था. तब भारतीय टीम ने मैच रैफरी डेविड बून से आधिकारिक शिकायत दर्ज करायी थी. 

यह भी पढ़ेंः IND vs ENG: 'शतकवीर' जो रूट ने रचा इतिहास, सालों पुराने कई रिकॉर्ड किए ध्वस्त