IND Vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से परेशान है. लेकिन इंडियन क्रिकेट टीम को तीसरे टेस्ट से पहले बड़ी राहत मिली है. चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट बनकर इंग्लैंड पहुंचे पृथ्वी शॉ और सूर्याकुमार यादव लॉर्ड्स में टीम के साथ जुड़ गए हैं. सूर्याकुमार यादव और पृथ्वी शॉ अब सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे. 

Continues below advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बयान जारी कर पृथ्वी शॉ और सूर्याकुमार यादव के टीम के साथ जुड़ने की जानकारी दी. बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा, ''पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार ने अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया है और वे लॉर्ड्स में टीम के साथ जुड़ गए हैं."

शॉ और सूर्यकुमार को ओपनर शुभमन गिल, तेज गेंदबाज आवेश खान और स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल किया गया था. शॉ और सूर्यकुमार पहले टेस्ट के शुरू होने से पहले इंग्लैंड रवाना हुए थे. इंग्लैंड में हालांकि कोविड 19 को लेकर कड़े प्रोटोकॉल होने के चलते सूर्याकुमार और पृथ्वी शॉ को करीब 10 दिन तक क्वारंटीन रहना पड़ा.

Continues below advertisement

टीम मैनेजमेंट की ओर से हुई थी मांग

अगर मध्यक्रम लगातार विफल रहता है तो इन दो बल्लेबाजों में से किसी एक को मौका मिल सकता है. नंबर-3 के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और नंबर-5 के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे लगातार स्कोर करने में फेल रहे हैं जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भी शामिल है. पुजारा तीन टेस्ट में विफल रहे हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 38 रहा है.

सूर्याकुमार और पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड बुलाने का फैसला टीम मैनेजमेंट की ओर से लिया गया था. कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री ने सिलेक्टर्स के सामने पृथ्वी शॉ और सूर्याकुमार यादव का नाम भेजा था. इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से ही सूर्याकुमार बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं, जबकि पृथ्वी शॉ ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद शानदार वापसी की है. 

IND Vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की जोरदार वापसी, बेहद ही रोमांचक स्थिति में पहुंचा मुकाबला