Naveen-ul-Haq Retirement: अफगान फास्ट बॉलर नवीन उल हक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का सफर खत्म होते ही यह जानकारी दी. वैसे वह वर्ल्ड कप से पहले ही यह ऐलान कर चुके थे. 27 सितंबर को उन्होंने कहा था कि वह वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.


नवीन ने शुक्रवार (10 नवंबर) को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने रिटायरमेंट का कंफर्मेशन दिया. उन्होंने 'मैं रहूं या न रहूं' गीत के साथ अपनी कुछ तस्वीरों को पोस्ट किया. उन्होंने इसके साथ ही 'Thank You' लिखकर अफगानिस्तानी फ्लैग की ईमोजी भी लगाई. इस पोस्ट के बाद यह साफ हो गया कि नवीन अब वनडे क्रिकेट में अफगान जर्सी में नजर नहीं आएंगे.






नवीन ने इसके बाद एक इंस्टा स्टोरी भी शेयर की. यहां उन्होंने लिखा, 'मैंने पहले मैच से लेकर आज आखिरी मुकाबले तक इस जर्सी को बहुत गर्व के साथ पहना है. सभी लोगों को शुभकामना संदेश भेजने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'


नवीन अब केवल टी20 क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं. वह अफगानिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल खेलते रहेंगे. उन्होंने सिंतबर में अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया था. उन्होंने कहा था कि वह अपने करियर को लंबा खींचना चाहते हैं इसलिए बाकी फॉर्मेट छोड़कर वह केवल टी20 क्रिकेट पर फोकस करना चाहते हैं.


24 साल है नवीन की उम्र, अफगान के लिए खेले 15 वनडे
नवीन अभी मात्र 24 साल के हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 15 वनडे मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 32.18 की औसत से 6.15 की इकोनॉमी के साथ 22 विकेट चटकाए. अपने आखिरी वनडे मैच में नवीन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6.3 ओवर गेंदबाजी की लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023 Semi-Final: वानखेड़े में होगा टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला, ऐसे रहे हैं इस मैदान के A टू Z आंकड़े