BAN vs AUS Match Preview: वर्ल्ड कप 2023 में आज (11 नवंबर) ऑस्ट्रेलिया की टक्कर बांग्लादेश से होगी. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी है. ऐसे में उसके लिए यह मुकाबला सेमीफाइनल से पहले अभ्यास मैच की तरह होगा. उधर, बांग्लादेश की टीम के लिए यह मैच काफी महत्वपूर्ण होगा. इस मुकाबले में जीत से उसके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्वालिफिकेशन के रास्ते खुलेंगे.


बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान के अलावा टॉप-7 टीमों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टिकट मिलेगी. इसके लिए 6 टीमें तो तय हो चुकी है और बाकी दो स्पॉट के लिए चार टीमों में रेस है. इन चार टीमों में बांग्लादेश, इंग्लैंड, नीदरलैंड्स और श्रीलंका शामिल है. ये सभी चार टीमें इस वर्ल्ड कप में महज दो-दो मुकाबले जीत पाई हैं.


पुणे में है ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टक्कर
ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भिड़ेंगी. यह मैदान आमतौर पर बैटिंग फ्रेंडली माना जाता है. यहां पिछले दो मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 330+ स्कोर भी बनाए हैं. हालांकि दूसरी पारी में टीमें 200 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी है.


इस वर्ल्ड कप में पुणे की पिच का दोहरा मिजाज सामने आया है. यहां इस टूर्नामेंट के चार मुकाबले हो चुके हैं. शुरुआत के दो मुकाबलों में रन चेज़ करने वाली टीम ने एकतरफा जीत हासिल की है. वहीं बाद के दो मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम विशाल अंतर से जीती है. शुरुआती दो मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम यहां 260 का आंकड़ा भी नहीं छू सकी थी.


कैसा होगा पिच का मिजाज?
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच क्रिकेट के लिए परफेक्ट होगी. यहां बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलेगी लेकिन तेज गेंदबाज भी यहां हावी रहेंगे. फास्टर्स को इस विकेट से अच्छा बाउंस और मूवमेंट मिलेगा. पिछले चार मुकाबलों में भी तेज गेंदबाजों ने यहां अच्छा काम किया है. आज का मैच दोपहर में खेला जाएगा. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रह सकती है.


कैसी होगी प्लेइंग-11? 
ऑस्ट्रेलिया में स्टीव स्मिथ की वापसी होगी. वह अब पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं. उधर, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब आज नहीं खेलेंगे. वह चोट के चलते टीम से बाहर हो चुके हैं.


ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टॉयनिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड


बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग 11: लिटन दास, तंजीद हसन/अनामुल हक, नजमुल होसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद/मेहदी हसन, तौहीद हृदोय, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तस्किन अहमद.


यह भी पढ़ें...