रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट मैच में स्पिनर नाथन लियोन के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. ऑस्ट्रेलिया का यह स्पिनर अब टेस्ट क्रिकेट का पहला ऐसा गेंदबाज बन गया है, जिसने 250 छक्के खाए हैं. मैच में पाकिस्तान की दूसरी पारी के 42वें ओवर में लियोन के नाम यह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ. इस ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने उन्हें छक्का जड़ा था.


टेस्ट में छक्के खाने के मामले में नाथन के आसपास भी कोई गेंदबाज नहीं हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के रंगना हेराथ हैं. इनके खिलाफ टेस्ट में 194 छक्के लगे हैं. बता दें कि लियोन अब तक 106 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 416 विकेट दर्ज हैं.


ड्रॉ रहा रावलपिंडी टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा. रावलपिंडी में खेले गए इस मुकाबले में पूरे पांच दिन के खेल में महज 14 विकेट गिर सके. इस टेस्ट में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. पहली पारी में पाकिस्तान ने महज 4 विकेट खोते हुए 476 रन पर पारी घोषित की थी, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी 459 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 252 रन जड़ दिए थे. इसी स्कोर पर मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया.


यह भी पढ़ें..


Watch: बोरिंग टेस्ट मैच में वॉर्नर बने दर्शकों के इंटरटेनर, जमकर किया भांगड़ा


दो साल पहले युजवेंद्र की इस फोटो पर बने थे खूब मीम, गेंदबाज ने फिर से रिक्रिएट किया सीन