IPL 2022 Lucknow Super Giants Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. टूर्नामेंट का पहला मैच 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपना पहला मैच 28 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. जानिए टूर्नामेंट में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम कब किससे भिड़ेगी.


आईपीएल 2022 के लीग स्टेज में लखनऊ की टीम गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी. 


लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम, (LSG Squad)- मयंक यादव (20 लाख रुपये), एविन लुइस (2 करोड़ रुपये), आवेश खान (10 करोड़ रुपये), जेसन होल्डर (8.75 करोड़ रुपये), क्रुणाल पांड्या (8.25 करोड़ रुपये), मार्क वुड (7.50 करोड़ रुपये), क्विंटन डिकॉक (6.75 करोड़ रुपये), मनीष पांडे (4.60 करोड़ रुपये), दीपक हुड्डा (5.75 करोड़ रुपये), करण शर्मा (20 लाख रुपये), काइल मेयर्स (50 लाख रुपये), आयुष बडोनी (20 लाख रुपये), मोहसिन खान (20 लाख रुपये), मनन वोहरा (20 लाख रुपये), शाहबाज नदीम (50 लाख रुपये), दुशमंता चमीरा (2 करोड़ रुपये), कृष्णप्पा गौतम (90 लाख रुपये), अंकित राजपूत (50 लाख रुपये), केएल राहुल (17 करोड़ रुपये), मार्कस स्टोइनिस (9.20 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (4 करोड़ रुपये).


लीग स्टेज में लखनऊ सुपर जायंट्स का पूरा शेड्यूल- (Lucknow Super Giants Full Schedule 2022)


 1- 28 मार्च- बनाम गुजरात टाइटंस (वानखेड़े स्टेडियम- शाम 7.30 बजे)
2- 31 मार्च- बनाम बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (सीसीआई - शाम 7.30 बजे)
3- 4 अप्रैल बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (डीवाई पाटिल स्टेडियम- शाम 7.30 बजे)
4- 7 अप्रैल बनाम दिल्ली कैपिटल्स (डीवाई पाटिल स्टेडियम- शाम 7.30 बजे)
5- 10 अप्रैल बनाम राजस्थान रॉयल्स (वानखेड़े स्टेडियम - शाम 7.30 बजे)
6- 16 अप्रैल बनाम मुंबई इंडियंस (सीसीआई - दोपहर 3.30 बजे)
7- 19 अप्रैल बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (डीवाई पाटिल स्टेडियम - शाम 7.30 बजे) 
8- 24 अप्रैल बनाम मुंबई इंडियंस (वानखेड़े स्टेडियम - शाम 7.30 बजे)
9- 29 अप्रैल बनाम पंजाब किंग्स (एमसीए स्टेडियम, पुणे - शाम 7.30 बजे)
10- 1 मई बनाम दिल्ली कैपिटल्स (वानखेड़े स्टेडियम - दोपहर 3.30 बजे)
11- 7 मई बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (एमसीए स्टेडियम, पुणे - शाम 7.30 बजे)
12- 10 मई बनाम गुजरात टाइटन्स (एमसीए स्टेडियम, पुणे - शाम 7.30 बजे) 
13- 15 मई बनाम राजस्थान रॉयल्स (सीसीआई - शाम 7.30 बजे)
14- 18 मई बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (डीवाई पाटिल स्टेडियम - शाम 7.30 बजे). 


यह भी पढ़ें-


IPL 2022 के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं लेंगे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर? ग्रीम स्मिथ से बात करेगा BCCI