Muttiah Muralitharan on Wanindu Hasaranga: श्रीलंका के महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से पहले बल्लेबाजों को अलर्ट करते कहा है कि उन्हें वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के खिलाफ सावधान रहना होगा. मुरलीधरन का मानना है कि यह स्पिनर ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर खतरनाक साबित हो सकता है.


श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने हाल ही में हुए एशिया कप 2022 में 9 विकेट झटक कर अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. मुरलीधरन ने कहा कि टी20 विश्व कप में भी हसरंगा बेहतर करेंगे. मुरलीधरन ने कहा, 'वानिंदु टी20 फॉर्मेट के शानदार गेंदबाज हैं. पिछले दो-तीन सालों में उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. ऑस्ट्रेलिया की परिस्थियों में फिंगर स्पिनर्स की तुलना में लेग स्पिनर को ज्यादा मदद मिलती है. ऐसे में वानिंदु बल्लेबाजों के लिए मुश्किल चुनौती पेश करेंगे. बल्लेबाजों को उनके खिलाफ सतर्क रहना होगा.'


'हमारी टीम एशिया कप जीतने की हकदार थी'
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में हिस्सा लेने आए मुरलीधरन ने इस दौरान अपनी टीम के एशिया कप में दमदार प्रदर्शन की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'हमारी टीम काफी युवा है. एशिया कप में हमने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेला. इस दौरान श्रीलंका की टीम वाकई सर्वश्रेष्ठ टीम नजर आई. टीम एशिया कप जीतने की हकदार थी.'


'शेन वॉर्न मुझसे बहुत बेहतर थे'
मुरलीधरन ने इस मौके पर दिवंगत महान गेंदबाज शेन वार्न को भी याद किया. उन्होंने वार्न को खुद से बहुत बेहतर बताते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि वह मुझसे बेहतर थे, जब मैं क्रिकेट खेलता था तो उनसे ही प्रेरणा लेता था. हम सब उन्हें याद करते हैं.'


यह भी पढ़ें...


Asad Rauf Passes Away: पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का निधन, लाहौर में चलाते थे कपड़े और जूते की दुकान


T20 World Cup में कैसा होना चाहिए टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर? दो पूर्व क्रिकेटर्स से मिले यह जवाब