Mushfiqur Rahim Record: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच सीरीज के दूसरे वनडे मैच में मुशफिकुर रहीम ने शानदार पारी खेली. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने महज 60 गेंदों पर शतक जड़ डाला. साथ ही मुशफिकुर रहीम ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया. अब मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे कम गेंदों पर शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. दरअसल, मुशफिकुर रहीम ने ने शाकिब अल हसन का 14 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है. इससे पहले बांग्लादेश के लिए सबसे कम गेंदों पर शतक बनाने का रिकार्ड शाकिब अल हसन के नाम था.


मुशफिकुर रहीम ने शाकिब अल हसन का रिकार्ड तोड़ा


इससे पहले शाकिब अल हसन ने साल 2009 में जिम्बाव्बे के खिलाफ वनडे मैच में 63 गेंदों पर शतक बनाया था. यह किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज का वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज शतक था, लेकिन अब मुशफिकुर रहीम ने शाकिब अल हसन का रिकार्ड तोड़ दिया है. अब मुशफिकुर रहीम वनडे फॉर्मेट में बांग्लादेश के लिए सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा मुशफिकुर रहीम ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में 7 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. वनडे इंटरनेशनल मैचों में 7 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले मुशफिकुर रहीम तीसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं.


मुशफिकुर रहीम 7 हजार रन बनाने वाले तीसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज बने


इससे पहले तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन बांग्लादेश के लिए वनडे फॉर्मेट में 7 हजार रनों का आंकड़ा छू चुके हैं. अब मुशफिकुर रहीम इस खास फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. मुशफिकुर रहीम वनडे इंटरनेशनल मैचों में 7 हजार रनों का आंकड़ा छूने वाले तीसरे बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं. वहीं, इस मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ 50 ओवर में 338 रनों का स्कोर खड़ा किया है. बांग्लादेशी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम 100 रन बनाकर नाबाद लौटे. साथ ही इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 2 बड़े रिकार्ड अपने नाम कर लिया.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: IPL से पहले इशांत शर्मा ने उमरान मलिक को दी खास सलाह, कहा- तुम्हारा काम रन बचाना नहीं, बल्कि...