Sunil Narine Viral: सुनील नारेन आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजों में गिने जाते हैं. सुनील नारेन आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. शाहरुख खान की टीम को अपने इस गेंदबाज से आईपीएल 2023 में भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. बहरहाल, आईपीएल 2023 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छी खबर है. टीम के स्टार स्पिनर सुनील नारेन ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. दरअसल, मैच में सुनील नारेन ने 7 ओवर गेंदबाजी की. इन 7 ओवरों में बल्लेबाज उनके खिलाफ एक भी रन नहीं बना पाए, यानी उन्होंने सारे मेडन ओवर फेंके. इसके अलावा सुनील नारेन ने 7 विकेट भी अपने नाम किए.


सुनील नारेन ने बरपाया कहर...


यानि, सुनील नारेन ने 7 ओवर में बिना कोई रन खर्च किए, 7 विकेट अपने नाम किया. दरअसल, वेस्टइंडीज में एक लोकल टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में सुनील नारेन ने यह हैरतअंगेज प्रदर्शन किया है. क्वींस पार्क क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए सुनील नारेन ने क्लार्क रोड यूनाइडेट के खिलाफ कहर बरपा दिया. सुनील नारेन के इस शानदार प्रदर्शन के बाद विपक्षी टीम महज 76 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. बहरहाल, सोशल मीडिया पर सुनील नारेन लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं.


ऐसा रहा है सुनील नारेन का करियर


इस मैच में सुनील नारेन ने सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके. इसके अलावा शॉन हैकलेट ने 18 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया. वहीं, विपक्षी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज का स्कोर 21 रन रहा. सुनील नारेन के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 148 मैच खेले हैं. इन 148 मैचों में उन्होंने 152 विकेट अपने नाम किया है. साथ ही इस गेंदबाज ने पारी में 4 विकेट लेने का कारनामा 7 बार किया है. इसके अलावा सुनील नारेन ने वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल करियर में भी खासा प्रभावित किया है. खासकर, लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में सुनील नारेन ने अपनी अलग पहचान बनाई है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: IPL से पहले इशांत शर्मा ने उमरान मलिक को दी खास सलाह, कहा- तुम्हारा काम रन बचाना नहीं, बल्कि...