Mushfiqur Rahim Record: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच चटगांव में खेला जाएगा. बहरहाल, बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम की नजर एक खास रिकार्ड पर होगी. दरअसल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 560 रन बनाए हैं. इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान का ऐवरेज तकरीबन 70 का रहा है. वहीं, राहुल द्रविड़ ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 बार शतक का आंकड़ा पार किया है.


मुशफिकुर रहीम के पास राहुल द्रविड़ को पछारने का मौका


बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम भारत के खिलाफ 11 टेस्ट पारियों में 518 रन बना चुके हैं. इस दौरान मुशफिकुर रहीम की औसत 51.80 रहा है. जबकि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में 2 बार शतक और 2 बार अर्धशतक का आंकड़ा पार किया है. फिलहाल, मुशफिकुर रहीम की नजर राहुल द्रविड़ के रिकार्ड पर होगी. मुशफिकुर रहीम 42 रन बनाने के बाद राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे. इस तरह मुशफिकुर रहीम भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ को पछाड़कर दोनों देशों के बीच टेस्ट मैचों में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.


सचिन तेंदुलकर टॉप पर


भारत-बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 820 रन बनाए हैं. इस दौरान मास्ट ब्लास्टर ने 5 बार शतक का आंकड़ा पार किया है. जबकि सर्वाधिक स्कोर 248 रन है. वहीं, इस फेहरिस्त में विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 392 रन बनाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में विराट कोहली का औसत 78.40 रहा है.


ये भी पढ़ें-


Ranji Trophy 2022-23: मंगलवार से रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन का आगाज, यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग


IND vs BAN 1st Test Match: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में क्या कहते हैं विराट कोहली के आंकड़े?