Rashid Latif Of Kohli's 72th century: बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतकीय पारी खेली थी. यह कोहली का 72वां अंतर्राष्ट्रीय शतक था. कोहली ने करीब साढ़े तीन साल बाद वनडे क्रिकेट में शतक लगाया था. फैंस उनके इस शतक का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. इस बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी राशिद लतीफ ने कोहली के इस शतक को निशाने पर रखते हुए कहा कि यह वक़्त शतक गिनने का नहीं है, बल्कि यह ज़्यादा अहम है कि भारतीय टीम ने पिछले 9 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. 


कोहली 100 या 200 शतक मारे, यह अहमियत नहीं रखता


राशिद लतीफ ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “यह शतक गिनने का वक़्त नहीं है. यह मायने नहीं रखता है क्योंकि अभी भारतीय टीम को ट्रॉफी (आईसीसी) जीतने की ज़्यादा ज़रूरत है. टीम को ट्रॉफी जीते हुए सालों गुज़र चुके हैं. कोहली 100 या 200 शतक मारे, यह अहमियत नहीं रखता है बल्कि टीम और फैंस के लिए ट्रॉफी ज़्यादा अहम है.”


2013 में जीती थी आखिरी आईसीसी ट्रॉफी


भारतीय टीम ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. टीम ने महेंद्र सिंह की धोनी की कप्तानी में चैंपियन ट्रॉफी को अपने नाम किया था, जब से लेकर अब तक कई बार भारतीय टीम बहुत करीब जाकर हारी है. हाल ही में खेले गए 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकटों से करारी हार झेलनी पड़ी थी. 


गौरतलब है कि इससे पहले 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार कर वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी. टीम ने चैंपियन ट्रॉफी से पहले 2011 में दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था.


 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN 1st Test Match: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में क्या कहते हैं विराट कोहली के आंकड़े?