Mumbai Indians preparation: आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. 5 बार की विजेता मुंबई ने 10 में से 4 मुकाबले जीते थे और टीम पॉइंट टेबल में आखिरी पायदार पर रही थी. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने अभी से आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारी शुरू कर दी है. मुंबई इंटरनेशनल डेब्यू नहीं करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को अगले महीने तीन हफ्ते के कैंप के लिए इंग्लैंड (England) भेजेगी. 


इन खिलाड़ियों को मिला मौका
यहां मुंबई (Mumbai) के खिलाड़ियों को आधुनिक सेंटर पर ट्रेनिंग का मौका मिलेगा. इसके अलावा MI के खिलाड़ी कई काउंटी क्लब के साथ टी20 मैच खेलेंगे. एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी को बताया कि एनटी तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन जैसे कुछ खिलाड़ी हैं, जिन्हें मुश्किल हालात में शीर्ष टी20 क्लब की टीम के खिलाफ खेलने का अनुभव हासिल होगा.


अर्जुन तेंदुलकर भी जुड़ सकते हैं
सूत्र ने बताया कि ब्रिटेन में मौजूद अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) और दक्षिण अफ्रीका के युवा क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) भी टीम के साथ जुड़ सकते हैं. भारतीय खिलाड़ियों की प्रगति पर नजर रखने के लिए मुख्य कोच महेला जयवर्धने की अगुआई वाला मुंबई इंडियंस का सपोर्ट स्टाफ भी इंग्लैंड में मौजूद रहेगा. एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जिन खिलाड़ियों पर ध्यान देने की जरूरत है वे हमारे युवा कोर खिलाड़ी हैं. अगला घरेलू सत्र शुरू होने से पहले साढ़े तीन महीने तक खिलाड़ियों को कोई अभ्यास मैच नहीं मिलेगा. 


ब्रिटेन दौरे पर जाने वाले संभावित खिलाड़ी
तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, मयंक मारकंडेय, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, बासिल थम्पी, मुरुगन अश्विन, आर्यन जुयाल, आकाश मेधवाल, अरशद खान, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस.


ये भी पढ़ें...


ENG vs NZ: न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने की डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी, 1930 के बाद हुआ ऐसा


IND vs IRE: युजवेंद्र चहल का मुरीद हुआ यह दिग्गज क्रिकेटर, कहा- वह वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं