IND vs IRE 2nd T20: पूर्व इंग्लिश (England) खिलाड़ी ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि अगर वह भारतीय टीम के सिलेक्टर होते तो चहल को टेस्ट टीम में जगह देते. चहल एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं. उन्होंने कहा कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं, वह चहल की इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी करने की क्षमता से काफी प्रभावित हैं.


चहल को बताया सर्वश्रेष्ठ स्पिनर
टीओआई से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर नहीं खेल रहा है, इस पर उन्हें भरोसा नहीं हो रहा है. चहल टेस्ट क्रिकेट के साथ ही वनडे और टी20 में कमाल कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज के स्पिनर पहले की तरह टेस्ट क्रिकेट के प्रति आकर्षित नहीं होते हैं. क्रिकेट के इस प्रारूप में उंगलियों, शरीर और दिमाग पर कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.


वह वर्ल्ड क्लास गेंदबाज
पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने कहा कि मैं चहल के साथ बैठूंगा और कहूंगा, ‘यह क्या है? क्या आप भारत के लिए खेलना चाहते हैं?’ अगर वह हां कहते हैं तो मैं उन्हें सीधे तौर पर टीम में शामिल कर दूंगा. मुझे लगता है कि वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं, मेरा मानना है कि वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं. वह मुश्किल परिस्थितियों में भी लेग स्पिन गेंदबाजी कर लेते हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी आजकल एक या दो फॉर्मेट में सिमटकर रह जाते हैं और टेस्ट को कठिन समझते हैं. मेरे अनुसार चहल टेस्ट क्रिकेट में कमाल कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें...


Kemar Roach Test Record: केमार रोच ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले वेस्टइंडीज गेंदबाज बने


ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ भारत करेगा वनडे और टी20 टीम का ऐलान, अगले 48 घंटों में हो सकती है घोषणा