Punjab Kings On Shashank Singh: पंजाब किंग्स की ओर से गलत खिलाड़ी के लिए बोली लगाने के मामले में स्पष्टीकरण आया है. पंजाब किंग्स ने कहा है कि ऑक्शन के दौरान खिलाड़ी चुनने को लेकर कोई गलती नहीं हुई है, फ्रेंचाइजी को जिस खिलाड़ी को खरीदना था, उसे ही खरीदा गया है. पंजाब किंग्स की इस सफाई के पहले यह चर्चा खूब चल रही थी कि दो एक जैसे नाम होने के कारण पंजाब किंग्स की को-ऑनर प्रीति जिंटा ने गलत खिलाड़ी के लिए बोली लगा दी.


यह पूरा मामला शशांक सिंह की नीलामी को लेकर है. मंगलवार को शशांक सिंह को नीलामी के अंतिम लम्हों में खरीदा गया था. अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों के लिए जब फटाफट बोली लगने का राउंड चल रहा था तो ऑक्शनर मलिका ने जैसे ही शशांक सिंह नाम लिया तो पंजाब किंग्स की सह मालिक प्रीति जिंटा ने तुरंत ही बोली लगा दी. अन्य कोई फ्रेंचाइजी ने हाथ नहीं उठाया और शशांक बहुत जल्द ही पंजाब किंग्स का हिस्सा बन गए. उन्हें बेस प्राइस (20 लाख रुपए) में ही खरीद लिया गया.


ऑक्शन के बाद इस बोली को लेकर यह रिपोर्ट सामने आई कि पंजाब किंग्स को जब पता चला कि उनसे गलती हुई है तो उन्होंने बोली वापस लेने के लिए ऑक्शनर मलिका से बातचीत की लेकिन उन्होंने नियमों के मुताबिक ऐसा करने से मना कर दिया. बुधवार शाम को पंजाब किंग्स ने इस पूरे मामले पर बयान जारी किया.


पंजाब किंग्स ने क्या कहा?
पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस बयान में कहा गया, 'पंजाब किंग्स यह साफ करना चाहते हैं यह खिलाड़ी हमारी उस लिस्ट का ही हिस्सा था जिन पर हमें बोली लगानी थी. भ्रम इसलिए था क्योंकि सूची में एक ही नाम के दो खिलाड़ी थे. हमें शशांक को अपने साथ जोड़ने की खुशी है. मुझे इस बात की खुशी है कि हमारी स्क्वाड में एकदम सही शशांक चुना गया है. उन्होंने कुछ आकर्षक परफॉरमेंस दिए हैं और उनकी काबिलियत को संवारने और सबके सामने लाने के लिए तैयार हैं.'






यह भी पढ़ें...


Gujarat Titans: 'हार्दिक पांड्या की जगह भरना मुश्किल', शुभमन गिल की कप्तानी से जुड़े सवाल पर आशीष नेहरा का बयान