Musheer Khan: मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए. वहीं, सरफराज खान के भाई सुर्खियां बटोर रहे हैं. सरफराज खान के भाई का नाम है मुशीर खान... दरअसल, अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन 19 फरवरी से होना है. इससे पहले भारतीय अंडर-19 टीम साउथ अफ्रीकी सरजमीं पर ट्राई सीरीज खेल रही है. इस ट्राई सीरीज में मुशीर खान ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया है. इसके साथ ही मुशीर खान की अंडर-19 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की हो गई है.


साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुशीर खान की घातक गेंदबाजी


भारत के अलावा साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान ट्राई सीरीज का हिस्सा है. इस ट्राई सीरीज के पांचवें मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने थी. इस मुकाबले में मुशीर खान ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 38 रन देकर मेजबान टीम के 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जिसमें ज्यादातर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज शामिल हैं. इस शानदार प्रदर्शन के बाद वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मुशीर खान की जगह पक्की हो गई है. साथ ही मुशीर खान लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं.


भारतीय टीम ने आसानी से जीता मैच...


मुशीर खान की घातक गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीकी टीम 256 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 260 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच गई है. इस सीरीज का फाइनल मैच 10 फरवरी को खेला जाएगा.


अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम-


अर्शिन कुलकर्णी, आदर्श सिंह, उदय सहारन (कप्तान), रुद्र मयूर पटेल, सचिन धस, प्रियांशु मोलिया, अरवेल्ली अवनीश राव (विकेटकीपर), सौम्य कुमार पांडे (उप-कप्तान), मुरुगन अभिषेक, इनेश महाजन (विकेटकीपर), धनुष गौड़ा, मुशीर खान, आराध्या शुक्ला, राज लिम्बानी और नमन तिवारी.


ये भी पढ़ें-


IND vs AFG: रोहित शर्मा के पास बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका, 5 छक्के लगाते ही रच देंगे इतिहास


Keshav Maharaj: 'मैं भगवान राम और हनुमान का भक्त', जानें दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर ने क्यों कही यह बात