Most Six As Captain In T20: पिछले दिनों वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. दरअसल, रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. वहीं, भारतीय कप्तान जल्द एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. रोहित शर्मा 5 छक्के लगाते ही बतौर कप्तान इंटरनेशनल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. भारतीय कप्तान यह मुकाम अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में हासिल कर सकते हैं. भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा.


भारत के लिए टी20 मैचों में रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान 82 छक्के जड़े हैं. लेकिन बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में इयॉन मॉर्गन टॉप पर हैं. इयॉन मॉर्गन ने बतौर कप्तान 86 छक्के जड़े हैं. वहीं, इस फेहरिस्त में रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं.


टी20 के अलावा वनडे और टी20 में भी रोहित शर्मा ने खूब लगाए हैं छक्के...


आंकड़ें बताते हैं कि रोहित शर्मा ने भारत के लिए 148 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें इस बल्लेबाज ने 182 छक्के जड़े हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 262 वनडे मैचों में 323 छक्के लगाए हैं. वहीं, भारतीय कप्तान ने 54 टेस्ट मैचों में 77 छक्के जड़े हैं. साथ ही रोहित शर्मा ने आईपीएल मैचों में ताबड़तोड़ छक्के लगाए हैं. आईपीएल के 243 मैचों में रोहित शर्मा के नाम 257 छक्के दर्ज हैं. फिलहाल, रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं, लेकिन इससे पहले डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं.


14 माह बाद टी20 टीम में वापस लौटे रोहित शर्मा


भारतीय टी20 टीम में तकरीबन 14 महीने बाद रोहित शर्मा की वापसी हुई है. अफगानिस्तान के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. भारत-अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें मोहाली में आमने-सामने होगी. इसके बाद 14 जनवरी को इंदौर में दूसरा टी20 खेला जाना है. फिर 17 जनवरी को बैंगलोर में तीसरा यानी आखिरी टी20 खेला जाएगा. इस सीरीज के मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे.


ये भी पढ़ें-


Mohammed Shami: 'कोई भी आपकी किस्मत नहीं बदल सकता, अगर...', मोहम्मद शमी ने बताया अपना लक्ष्य; फिटनेस को लेकर दिया बड़ा बयान


Keshav Maharaj: 'मैं भगवान राम और हनुमान का भक्त', जानें दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर ने क्यों कही यह बात