Social Media Reactions On MSD Retirement: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु को हरा दिया. इस हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का सीजन समाप्त हो गया है. साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया. इस तरह दिनेश कार्तिक के तकरीबन 20 साल लंबे करियर का अंत हो गया. बहरहाल, दिनेश कार्तिक के रिटायरमेंट के बाद महेन्द्र सिंह धोनी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.

Continues below advertisement

सोशल मीडिया पर फैंस ने क्या कहा?

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं. इन पोस्ट के जरिए आलोचक महेन्द्र सिंह धोनी से सवाल कर रहे हैं कि अब तो दिनेश कार्तिक भी रिटायर हो गए, आप कब रिटायर होंगे? दरअसल, ऐसा माना जा रहा था कि आईपीएल 2024 के बाद माही रिटायर हो सकते हैं, लेकिन अब तक इस मसले पर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी मथीशा पथिराना और डेरिल मिचेल ने कहा कि माही रिटायर नहीं होंगे, बल्कि वह अगले सीजन में खेलने के लिए तैयार हैं.

Continues below advertisement

आखिरी-4 में जगह बनाने से चूकी चेन्नई सुपर किंग्स...

बताते चलें कि इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी. चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने हराया. इस हार के बाद ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का प्लेऑफ में खेलने का सपना टूट गया. साथ ही आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद कयास लगने लगे कि यह संभवतः महेन्द्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल मैच है. हालांकि, अब तक इस पर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लिहाजा अटकलों का बाजार गर्म है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2024: क्या क्वॉलीफायर-2 में बारिश बनेगी विलेन? जानिए चेपॉक में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज