CSK, IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल 2024 में डिफेंडिंग चैंपियंस के रूप में उतरेगी. सीएसके ने पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस को फाइनल हराकर खिताब अपने नाम किया था. लेकिन 17वें सीज़न की शुरुआत से पहले ही चेन्नई की मुश्किलें बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं. दरअसल टीम के 'स्टार' तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टी20 में पूरी तरह फेल दिखाई दिए.  


श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में पथिराना ने बेहद ही खराब बॉलिंग का मुज़ाहिरा पेश किया. उन्होंने 4 ओवर में 14 की इकॉनमी से 56 रन खर्चे. इस दौरान श्रीलंकाई पेसर ने सिर्फ 1 विकेट चटकाया. 


पथिराना धोनी के लिए अहम तेज़ गेंदबाज़ हैं. माही ने आईपीएल 2023 में पथिराना का काफी ज़्यादा इस्तेमाल किया था, जो चेन्नई के लिए फायदेमंद भी साबित हुआ था. लेकिन अब आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले पथिराना की खराब फॉर्म ने चेन्नई  सुपर किंग्स की चिंता बढ़ा दी है. 


2023 में ऐसा रहा था प्रदर्शन


पथिराना ने 2023 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 12 मुकाबले खले थे, जिसमें उन्होंने शानदार बॉलिंग करते हुए 19.53 की औसत से 19 विकेट झटके थे. इस दौरान उन्होंने 8.01 की इकॉनमी से रन खर्चे थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी पथिराना चेन्नई के लिए कमाल कर पाते हैं या नहीं. 


अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर 


पथिराना श्रीलंका के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अगस्त, 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20 के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. अब तक उन्होंने 12 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. वनडे की 12 पारियों में बॉलिंग करते हुए पथिराना ने 36.23 की औसत से 17 विकेट चटका लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट फिगर 4/32 का रहा है. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 5 पारियों में श्रीलंकाई पेसर ने 9 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/24 का रहा है.


 


ये भी पढ़ें...


एमएस धोनी फैंस को देंगे सरप्राइज, IPL 2024 में दिखेगा नया 'किरदार', बोले- इंतज़ार नहीं कर सकता