BAN vs SL 1st T20I: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ का पहला मुकाबला सोमवार (04 मार्च) को सिलहट में खेला गया. मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 206/3 रन बोर्ड पर लगाए, लेकिन इसके बावजूद वो सिर्फ 3 रन से ही मुकाबला जीत सके. अंत में पूर्व कप्तान दासुन शनाका ने आखिरी ओवर में 12 रन डिफेंड कर श्रीलंका की लाज बचाई. 


207 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 12 रनों की दरकार थी. श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने इस काम के लिए पूर्व कप्तान दासुन शनाका पर भरोसा जताया. शनाका कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरे और उन्होंने सिर्फ 8 रन खर्चे.


मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए सदीरा समरविक्रमा ने 48 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 61 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 36 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए. बाकी का बचा हुआ काम कप्तान असलंका ने 21 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर किया. 


करीब जाकर हारी बांग्लादेश 


207 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही. टीम को पहले ही ओवर में लिट्टन दास के रूप में पहला झटका लगा, जो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. फिर चौथे ओवर में टीम को दूसरा झटका साथी ओपनर सौम्य सरकार के रूप में लगा, जो 2 चौकों की मदद से सिर्फ 12 रन बना सके. फिर पांचवें ओवर में तौहीद हृदय (08) आउट हुए. 


यहां से फिर चौथे विकेट के लिए महमूदुल्लाह और कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने 38 (28 गेंद) रनों की साझेदारी कर टीम की स्थिति को सुधारा. इस साझेदारी का अंत 9वें ओवर में नजमुल हुसैन के विकेट से हुआ, जो 22 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए. फिर पांचवें विकेट के लिए महमूदुल्लाह ने जाकेर अली के साथ 47 (29 गेंद) रनों की साझेदारी की, जिससे टीम को और मज़बूती मिली. दोनों की यह साझेदारी 14वें ओवर में महमूदुल्लाह के विकेट से खत्म हुई, जिन्होंने 31 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 54 रनों की शानदार पारी खेली. इस तरह टीम ने 115 के स्कोर पर 5 विकटे गंवा दिए. 


पांच विकेट गिर जाने के बाद जाकेर अली और मेहदी हसन ने ज़िम्मेदारी संभाली. दोनों ने छठे विकेट के लिए 65 (27 गेंद) रनों की पार्टनरशिप की. इस शानदार साझेदारी का अंत 18वें ओवर में मेहदी हसन के विकेट से हुआ, जिन्होंने 11 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 16 रन बनाए. फिर जब आखिरी ओवर में टीम को 12 रनों की दरकार थी, तब पहली गेंद पर रिशाद हुसैन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए और टीम की आखिरी उम्मीद दिख रहे जाकेर अली तीसरी गेंद पर आउट हुए. जाकेर ने 34 गेंदों में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली. 


ऐसी रही श्रीलंका की गेंदबाज़ी


श्रीलंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज, बिनुरा फर्नांडो और दाशुन शनाका ने 2-2 विकेट झटके. इसके अलावा महीश तीक्षणा और मथीशा पथिराना ने 1-1 विकेट चटकाया. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: एलिस पेरी के छक्के ने तोड़ा मैदान पर खड़ी डिस्पेल कार का शीशा, नुकसान पर ऐसे किया रिएक्ट; वीडियो वायरल