Most wickets for India in World Cups: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी को मौका मिला है. वहीं, शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठना पड़ा है. बहरहाल, मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग को आउट कर खास फेहरिस्त में जगह बना ली है. दरअसल, वर्ल्ड कप मैचों में मोहम्मद शमी भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. अब तक वर्ल्ड कप मैचों में मोहम्मद शमी 32 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इससे पहले अनिल कुंबले तीसरे नंबर पर थे, लेकिन अब मोहम्मद शमी ने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है.


वर्ल्ड कप मैचों में इन गेंदबाजों ने लिए भारत के लिए झटके हैं सर्वाधिक विकेट


वर्ल्ड कप मैचों में मोहम्मद शमी 32 विकेट ले चुके हैं, जबकि चौथे नंबर पर काबिज अनिल कुंबले के नाम 31 विकेट दर्ज है. वहीं, इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर जहीर खान है. जहीर खान ने वर्ल्ड कप मैचों में भारत के लिए 44 विकेट झटके हैं. जहीर खान के अलावा पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने भी वर्ल्ड कप मैचों में 44 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. इस तरह जहीर खान और जवागल श्रीनाथ टॉप-2 में है. इसके बाद मोहम्मद शमी और अनिल कुंबले का नंबर है.


रचिन रविन्द्र और डैरी मिचेल क्रीज पर जमे...


गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें धर्मशाला में आमने-सामने है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह न्यूजीलैंड टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड टीम 32 ओवर में 2 विकेट पर 167 रन बना चुकी है. इस वक्त कीवी टीम के लिए रचिन रविन्द्र और डैरी मिचेल खेल रहे हैं. रचिन रविन्द्र 82 गेंदों पर 74 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि डैरी मिचेल 74 गेंदों पर 69 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 143 गेंदों पर 148 रनों की साझेदारी हो चुकी है.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: ओस के कारण रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, जानें इसके पीछे की 'साइंस' क्या है?


Jasprit Bumrah: पावरप्ले में बल्लेबाजों के लिए अबूझ पहेली बने हुए हैं जसप्रीत बुमराह, आंकड़े दे रहे गवाही