Jasprit Bumrah In Powerplay Overs: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही. इस टीम को पहला झटका महज 9 रनों के स्कोर पर लगा. ओपनर ड्वेन कॉन्वे को मोहम्मद सिराज ने आउट किया. इसके बाद मोहम्मद शमी ने विल यंग को बोल्ड आउट किया. हालांकि, अब तक जसप्रीत बुमराह को कामयाबी नहीं मिली है, लेकिन यह गेंदबाज ने कीवी बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने का मौके नहीं दिए.


काबिलेतारीफ हैं जसप्रीत बुमराह के आंकड़े


दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि इस वर्ल्ड कप के पावरप्ले ओवर में जसप्रीत बुमराह विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल चुनौती साबित हुए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने पावरप्ले ओवर में 4 ओवर डाले, लेकिन कीवी बल्लेबाज महज 11 रन बना सके. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने पावरप्ले में 4 ओवर डाले, जिसमें बांग्लादेशी बल्लेबाज 13 रन जोड़ सके. वहीं, पाकिस्तानी बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह के 4 ओवर में 14 रन बना सके.






इस टूर्नामेंट में कैसा रहा है जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन...


अफगानिस्ता के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने पावरप्ले ओवर में 4 गेंदबाजी की. इस 4 ओवर में अफगान बल्लेबाज महज 9 रन बना सके, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 1 अफगान बल्लेबाज को आउट किया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पावरप्ले में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 11 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि जसप्रीत बुमराह को पावरप्ले ओवर में खेलना बेहद मुश्किल हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में जसप्रीत बुमराह तीसरे नंबर पर हैं. जसप्रीत बुमराह ने 4 मैचों में 14.50 की एवरेज से 10 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.


ये भी पढ़ें-


Watch: महिला खिलाड़ी ने टूटे बल्ले से लगा दिया लंबा छक्का, खुद बल्लेबाज़ भी हो गई अचंभित, वीडियो वायरल


Watch: सिराज ने न्यूजीलैंड को दिया झटका, श्रेयस अय्यर ने 'चीते' की तरह लपका कॉन्वे का कैच