Mohammed Siraj Stats: मुंबई इंडियंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर पिटाई हुई. मोहम्मद सिराज के 3 ओवर में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने 37 रन बना डाले. खासकर, ईशान किशन और रोहित शर्मा ने पावरप्ले ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंदों पर आसानी से बड़े शॉट लगाए. साथ ही आंकड़ें बताते हैं कि पावरप्ले ओवर में मोहम्मद सिराज विपक्षी बल्लेबाजों के लिए आसान शिकार हैं. इस सीजन मोहम्मद सिराज ने 6 मैच खेले, लेकिन महज 4 बल्लेबाजों को आउट कर सके हैं. साथ ही इकॉनमी रेट बद से बदतर रहा है.


पावरप्ले ओवर में आरसीबी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं मोहम्मद सिराज...


अब तक इस सीजन मोहम्मद सिराज ने 10 से ज्यादा की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. खासकर, पावरप्ले ओवर में विपक्षी बल्लेबाजों ने मोहम्मद सिराज की जमकर खबर बखियां उधेरी हैं. अब तक इस सीजन पावरप्ले में मोहम्मद सिराज ने 6 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें बल्लेबाजों ने 10 छक्के जड़े हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक आईपीएल सीजन के पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज कौन हैं? दरअसल, इस शर्मनाक फेहरिस्त में मोहम्मद सिराज टॉप पर काबिज हैं.


अपना ही शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ेंगे मोहम्मद सिराज?


आईपीएल 2023 में मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले ओवर में 17 छक्के खाए थे, जो एक रिकॉर्ड है. आईपीएल इतिहास में किसी अन्य गेंदबाज को एक आईपीएल सीजन के पावरप्ले में इससे ज्यादा छक्का नहीं पड़े हैं. पिछले सीजन मोहम्मद सिराज ने 15 मैचों में 9 विकेट झटके थे, लेकिन काफी महंगे साबित हुए थे. अब तक इस सीजन मोहम्मद सिराज 6 मैचों में पावरप्ले ओवर में 10 छक्के खा चुके हैं. लिहाजा, यह गेंदबाज अपना ही शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ सकता है. अब मोहम्मद सिराज की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 15 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी.


ये भी पढ़ें-


Mayank Yadav Fitness: लखनऊ के लिए अगला मैच खेलेंगे मयंक यादव? तेज़ गेंदबाज़ की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट


Watch: वानखेड़े में हार्दिक पांड्या की हो रही थी ’हूटिंग’, फिर विराट कोहली ने मना कर जीता दिल, वीडियो वायरल