Most Runs in ICC Cricket World Cup 2023: देश में 2023 वनडे वर्ल्ड कप जारी है. क्रिकेट के इस महाकुंभ में कई बड़े रिकॉर्ड बन और टूट चुके हैं. इस विश्व कप में अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज खासकर भारत में शानदार खेल दिखा रहे हैं. 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दक्षिण अफ्रीका के कई खिलाड़ी शामिल हैं. 


इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सबसे ज्यादा बार 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. टीम ने एक बार 400 से ज्यादा, एक बार 399 और एक बार 382 रनों का स्कोर खड़ा किया है. मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 382 रन बना डाले. इस मैच में ओपनर क्विंटन डिकॉक ने 174 रनों की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. 


क्विंटन डिकॉक ने किंग कोहली का छोड़ा पीछे 


बांग्लादेश के खिलाफ 174 रनों की पारी खेलकर 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्विंटन डिकॉक ने शीर्ष पर पहुंच गए हैं. उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. डिकॉक ने इस विश्व कप में 81.40 की औसत से सबसे ज्यादा 407 पन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 39 चौके और 15 छक्के निकले हैं. वहीं विराट कोहली के नाम 118.00 की औसत से 354 रन हैं. सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों में दक्षिण अफ्रीका के तीन और भारत को दो खिलाड़ी शामिल हैं. 


2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज बल्लेबाज


1- क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका)- 407 रन


2- विराट कोहली (भारत)- 354 रन


3- रोहित शर्मा (भारत)- 311 रन


4- मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)- 302 रन


5- रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड)- 290 रन


6- हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका)- 288 रन


7- डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)- 268 रन


8- एडेन मार्करम (दक्षिण अफ्रीका)- 265 रन


9- अब्दुल्ला शफीक (पाकिस्तान)- 255 रन


10- डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड)- 249 रन


यह भी पढ़ें-


AUS vs NED: 'क्रिकेट मैच 9 से 5 की नौकरी जैसा...', ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले नीदरलैंड ऑलराउंडर का छलका दर्द