Mohammed Siraj Complete 50 ODI Wicket: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में गेंद से कहर देखने को मिला. सिराज ने इस मैच में अपने दूसरे ओवर में 4 विकेट हासिल करने के साथ वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे किए. इसी के साथ अब सिराज वनडे इतिहास में गेंदों के मामले में सबसे तेजी के साथ इस आंकड़े पर पहुंचने वाले भारत के पहले और वर्ल्ड क्रिकेट के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं.


मोहम्मद सिराज ने वनडे फॉर्मेट में अपने 50 विकेट पूरे करने के लिए 1002 गेंदों का सफर तय किया. वहीं इस मामले में नंबर-1 के पायदान पर काबिज पूर्व श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस ने 847 गेंदों में अपने 50 वनडे विकेट पूरे किए थे. सिराज ने अपना 50वां वनडे विकेट चरिथ असलंका के रूप में हासिल किया.


एक ओवर में 4 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज






श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने गेंद से कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. इसी के साथ वह अब पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 1 ओवर में अपने 4 विकेट लेने का कारनामा किया है. सिराज ने इस मुकाबले में 7 ओवरों में सिर्फ 21 रन देते हुए 6 विकेट अपने नाम किए. श्रीलंका इस मुकाबले में सिर्फ 50 रनों के सिमट गई.


वनडे में साल 2002 के बाद से पहली बार शुरुआती 10 ओवरों में मोहम्मद सिराज पहले ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. इससे पहले साल 2003 में जवागल श्रीनाथ ने श्रीलंका के खिलाफ, साल 2013 में भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका के खिलाफ और साल 2022 में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में पहले 10 ओवरों में 4 विकेट हासिल किए थे.


 


यह भी पढ़ें...


IND vs SL: फाइनल मुकाबले में सिराज ने रचा इतिहास, इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा