IND vs SL Final: एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने है. श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी.


टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है. इसके अलावा अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर खेल रहे हैं.


इससे पहले भारत और श्रीलंका का सुपर-4 राउंड में आमना-सामना हुआ था. उस मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने श्रीलंका को 41 रनों से हराया था. बहरहाल, अब तक भारतीय टीम 7 बार एशिया कप खिताब अपने नाम कर चुकी है. वहीं, श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप पर 6 बार कब्जा जमाया है.


भारतीय टीम अपने आखिरी सुपर-4 राउंड मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरी. बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया था. इन खिलाड़ियों की जगह भारतीय टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को आजमाया था. लेकिन अब श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है.


टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज


श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन-


पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना


दोनों टीमों का कैसा रहा है फाइनल तक का सफर?


भारत और श्रीलंका की टीमें 4-4 प्वॉइंट्स के साथ फाइनल में पहुंची हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सुपर-4 राउंड मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया. हालांकि, टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दाशुन शनाका की टीम ने सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और बांग्लादेश को हराया. लेकिन भारत के खिलाफ 41 रनों से हार मिली थी. इस तरह दोनों टीमों ने 4-4 प्वॉइंट्स के साथ फाइनल के लिए क्वॉलीफाई किया है.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup Final: भारत और श्रीलंका का टूर्नामेंट में ऐसा रहा है सफर, हेड टू हेड किस टीम का पलड़ा है भारी? जानें आंकड़ों की जुबानी


IND Vs SL Playing 11: पांच बड़े बदलाव के साथ फाइनल में उतरेगी टीम इंडिया, श्रीलंका इन 11 खिलाड़ियों को देगा मौका