Mohammed Siraj Celebration Like Cristiano Ronaldo India vs South Africa: सेंचुरियन टेस्ट मैच में टीम इंडिया की दूसरी पारी लड़खड़ा गई है. भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 197 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इस दौरान भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया था. सिराज ने विकेट लेने के बाद जिस तरह से जश्न मनाया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सिराज ने स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह सेलिब्रेट किया. इसको लेकर प्रीमियर लीग इंडिया ने एक ट्वीट भी किया है. 


भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच के तीसरे दिन अफ्रीकी टीम 197 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान सिराज ने वैन डेर ड्यूसेन को महज 3 रन पर आउट कर दिया. सिराज ने उन्हें आउट करने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह हवा में उछल कर जश्न मनाया. उनके इस जश्न की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई. इसका वीडियो भी वायरल हुआ. प्रीमियर लीग ने सिराज की दो तस्वीरें ट्वीट की और दिलचस्प कैप्शन दिया.


Harbhajan Singh Virat Kohli Team India: 'MS Dhoni की तरह होते विराट तो नहीं बना पाते इतने रन', कोहली को लेकर हरभजन सिंह का बयान










बता दें कि सिराज ने अब तक टीम इंडिया के लिए 11 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 34 विकेट झटके हैं. सिराज ने एक पारी में एक बार पांच विकेट भी लिए हैं. वे टीम इंडिया के लिए एक वनडे और 4 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. उन्होंने टी20 मैचों में भारत के लिए 4 विकेट लिए हैं. इसके अलावा वे आईपीएल में 50 मैच खेल चुके हैं. इसमें उन्होंने कुल 50 विकेट हासिल किए हैं.