Harbhajan Singh On Virat Kohli Captaincy And Performance: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने विराट कोहली की तारीफ की है. हाल ही में विराट को वनडे की कप्तानी से हटाया गया है. इसका जिक्र करते हुए हरभजन का कहना है कि अगर कोहली इस समय महेंद्र सिंह धोनी की तरह सॉफ्ट होते तो वे इतने ज्यादा रन नहीं बना पाते. भज्जी का मानना है कि विराट का एग्रेसिव टेम्परामेंट टीम की जीत में भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि विराट का टेम्परामेंट टीम इंडिया को सूट करता है. 


एक रिपोर्ट के मुताबिक भज्जी ने पूर्व कप्तान धोनी का जिक्र करते हुए कहा, अगर कोहली धोनी की तरह सॉफ्ट होते तो वे इंटरनेशनल क्रिकेट में इतने ज्यादा रन नहीं बना पाते. उनका एग्रेसिव टेम्परामेंट टीम इंडिया को जीत दिलाने में मदद करता है. कोहली का टेम्परामेंट भारतीय सेटअप को सूट भी करता है. हमें ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो टीम को आगे ले जाएं और विराट ने यह करके दिखाया है. जब हमारी टीम ऑस्ट्रेलिया जाती थी तो सोचती थी कि कैसे टेस्ट सीरीज को बचाया जाए. लेकिन विराट की कप्तानी में यह बदला है. अब टीम यह सोचती है कि कैसे टेस्ट सीरीज जीती जाए. 


IPL 2022 के ऑक्शन में विजय हजारे ट्रॉफी के इन 5 खिलाड़ियों पर लग सकता है करोड़ों का दांव


भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का जिक्र करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जीती थी. उन्होंने इंग्लैंड में भी अच्छा प्रदर्शन किया और अब उम्मीद करता हूं कि दक्षिण अफ्रीका में भी सीरीज जीत कर आएंगे. वे साउथ अफ्रीका को हराएंगे. कोहली ने अपने रोल को बहुत अच्छे से निभाया है. वे एक अच्छे लीडर हैं. 


IPL 2022: क्या David Warner की हैदराबाद में होगी वापसी? फ्रेंचाइजी के ट्वीट से शुरू हुआ कयासों का दौर


बता दें कि हाल ही में संन्यास की घोषणा करने वाले हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट झटके हैं. वहीं 236 वनडे मैचों में 269 विकेट ले चुके हैं. भज्जी ने 28 टी20 मैचों में 25 विकेट लिए हैं. इसके साथ-साथ आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 150 विकेट ले चुके हैं.