Mohammad Rizwan: पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो भारत-पाक (IND vs PAK) मुकाबले के बाद मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को सीधे हॉस्पिटल जाना पड़ा. दाहिने पैर में खिंचाव आने के कारण उन्हें हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि एहतियातन तौर पर रिजवान का MRI स्कैन भी किया जाएगा.


रिजवान को भारत की बल्लेबाजी के दौरान दाहिने पैर में खिंचाव आया था. विकेट के पीछे मोहम्मद हसनैन की एक गेंद को पकड़ने के चक्कर में वह दाहिने पैर को चोटिल कर बैठे थे. इसके बाद कुछ देर के लिए खेल रोकना भी पड़ा था.


30 वर्षीय रिजवान दाहिने पैर के इस खिंचाव के बावजूद दूसरी पारी में बाबर आजम के साथ ओपनिंग आए. एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन रिजवान ने दूसरा छोर संभाले रखा. रिजवान ने 51 गेंद पर 71 रन की दमदार पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के भी जड़े. उन्होंने बाबर और फखर के आउट होने के बाद मोहम्मद नवाज के साथ 73 रन की निर्णायक साझेदारी की. इसी साझेदारी ने पाकिस्तान के जीतने की इबादत लिखी.


एशिया कप 2022 में मोहम्मद रिजवान अब तक 3 मैचों में 192 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 96 और स्ट्राइक रेट 128 का रहा है. वह फिलहाल इस एशिया कप में सबसे ज्यादा  रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.


चोट के चलते पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी हैं बाहर
पाकिस्तान की टीम इस वक्त चोटों से जूझ रही है. टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के चलते एशिया कप के लिए पाकिस्तानी स्क्वाड से बाहर रहे. इसके बाद मोहम्मद वसीम और शाहनवाज दहानी भी चोट के चलते टीम से बाहर हैं. ऐसे में रिजवान की चोट भी अगर गंभीर निकली तो पाकिस्तान के लिए यह एक बड़ा झटका साबित होगी.


यह भी पढ़ें...


Watch: पाकिस्तान के मीम किंग से मिले इरफान पठान, भारत-पाक मैच को लेकर हुई मजेदार बातचीत


EPL Matchweek 6: चेल्सी और टोटेनहम जीते, सिटी और लिवरपूल के मैच हुए ड्रॉ; आज भी दो मुकाबले