Virat Kohli on Arshdeep: एशिया कप (Asia Cup) में रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने एक महत्वपूर्ण कैच टपका दिया था. 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर उन्होंने आसिफ अली का कैच ड्रॉप किया था. आसिफ ने बाद में 8 गेंद पर 16 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. अर्शदीप की इस मिसफील्डिंग से भारत ने मैच में वापसी का अच्छा खासा मौका गंवा दिया. यह भारत की हार की बड़ी वजहों में से एक रही. हालांकि मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस युवा तेज गेंदबाज के सपोर्ट में अपनी बात रखी.


विराट ने कहा, 'मैं जब चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेल रहा था तो मैं भी एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गया था. दबाव में किसी से भी गलती हो सकती है. टीम में माहौल फिलहाल बहुत अच्छा है. इसके लिए टीम मैनेजमेंट और कप्तान को श्रेय जाता है. अर्शदीप को अपनी गलती समझनी होगी ताकि अगली बार से दबाव की स्थिति में वह बेहतर कर सकें.'


मोहम्मद नवाज की पारी गेमचेंजर
कोहली ने इस दौरान मोहम्मद नवाज की 20 गेंद पर 42 रन की पारी को गेमचेंजर बताया. उन्होंने कहा, 'उन्हें (मोहम्मद नवाज) बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजकर एक चांस लिया गया, जो पाकिस्तान के लिए सही साबित हुआ. इस तरह की प्रभावी पारी खेलना बड़ी बात है. उनकी पारी अगर 15-20 रन पर सीमित होती तो चीजें बहुत बदल सकती थीं.'


'बीच में विकेट खोने से 200 तक नहीं पहुंच पाए'
कोहली ने कहा, 'जिस तरह से हम खेल रहे हैं, हमें जो नतीजे चाहिये वो मिल रहे हैं. हमारा मिडिल ओवर रन रेट सुधर रहा है. लेकिन कई बार चीजें वैसी नहीं होती जैसा हम चाहते हैं. हमने मिडिल ओवर में कुछ विकेट खो दिए और इस वजह से हम 200 रन तक नहीं पहुंच पाए. उस स्थिति में अगर हमारे पास और विकेट होते तो हम और रन बना सकते थे.'


5 विकेट से जीता पाकिस्तान
इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (28), केएल राहुल (28) और विराट कोहली (60) की दमदार पारियों की बदौलत 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान टीम ने मोहम्मद रिजवान (71) और मोहम्मद नवाज (42) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर जीत हासिल की. पाकिस्तान ने एक गेंद बाकी रहते यह मुकाबला जीता.


यह भी पढ़ें...


Watch: पाकिस्तान के मीम किंग से मिले इरफान पठान, भारत-पाक मैच को लेकर हुई मजेदार बातचीत 


EPL Matchweek 6: चेल्सी और टोटेनहम जीते, सिटी और लिवरपूल के मैच हुए ड्रॉ; आज भी दो मुकाबले