IPL 2024 Best Match Finisher: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में रोमांच की सारी हदें पार गई हैं. इस सीजन दो बार 250 से ज्यादा रन बन चुके हैं. वहीं कई मैचों में 400 से ज्यादा रन बने हैं. कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी बैटिंग से अंसभव को भी संभव किया है. आज हम आपको इस सीजन के पांच बेस्ट फिनिशर के बारे में बताने जा रहे हैं. 


1- कोलकाता नाइट राइडर्स 


आंद्रे रसेल के रूप में केकेआर के पास एक खूंखार मैच फिनिशर मौजूद है. रसेल ने इस सीजन 212.96 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. रसेल कई मौकों पर गेम चेंजर साबित हुए हैं. वह अकेले मैच पलटने की काबीलियत रखते हैं. 


2- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु


आरसीबी के लिए इस सीजन सिर्फ दो बल्लेबाज ही लय में दिखे हैं. ओपनिंग में विराट कोहली और निचले क्रम में दिनेश कार्तिक. कार्तिक इस सीजन अपनी पुरानी लय में दिख रहे हैं. कार्तिक ने 190.67 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और एक मैच अपनी टीम को अकेले दम पर जिताया है. वहीं मुंबई के खिलाफ कार्तिक ने तूफानी अर्धशतक जड़ा था.


3- सनराइजर्स हैदराबाद


दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 193.75 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. क्लासेन अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की आन बान और शान हैं. वह अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. केकेआर के खिलाफ क्लासेन ने करीब 20 रन प्रति ओवर बनाकर पूरा मैच पलट दिया था. 


4- पंजाब किंग्स


इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए शशांक सिंह एक मैच फिनिशर बनकर उभरे हैं. गुजरात के खिलाफ शशांक ने अपनी टीम को लगभग हारी हुई बाजी जिताई थी. शशांक इस सीजन में 195.71 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. हैदराबाद के खिलाफ भी शशांक ने लगभग बाजी पलट दी थी, लेकिन उनकी टीम को दो रनों से हार का सामना करना पड़ा था. 


5- गुजरात टाइटंस 


गुजरात के लिए राहुल तेवतिया किसी वरदान से कम नहीं हैं. हर सीजन वह अपनी टीम को हारे हुए मैच जिताते हैं. इस सीजन भी तेवतिया पुरानी लय में दिख रहे हैं. तेवतिया ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में अपने अंदाज में टीम को जीत दिलाई. वह किसी भी परिस्थिति में टीम को जीत दिला सकते हैं.