Sachin Tendulkar & Suresh Raina On Mithali Raj Birthday: आज वीमेंस क्रिकेट की सबसे मशहूर चेहरों में एक पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज अपना जन्मदिन मना रही हैं. शनिवार को पूर्व भारतीय कप्तान 40 बरस की हो गई हैं. इस मौके पर आईसीसी के अलावा सचिन तेंदुलकर और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों ने बर्थडे विश किया है. आईसीसी ने मिताली राज का वीडियो शेयर कर खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. वहीं, सचिन तेंदुलकर ने मिताली राज के साथ फोटो शेयर कर जन्मदिन की बधाई दी है.


सुरेश रैना ने भी किया विश


वहीं, पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी मिताली राज को बर्थडे विश किया है. उन्होंने जन्मदिन की बधाई देते हुए आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. गौरतलब है कि भारतीय वीमेंस क्रिकेट टीम साल 2017 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी. हालांकि, टीम इंडिया का फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था. दरअसल, उस भारतीय टीम की कप्तान मिताली रात थी. मिताली राज के नाम क्रिकेट के कई बड़े रिकार्ड दर्ज हैं. इसके अलावा भारत में महिला क्रिकेट के विकास में मिताली राज का बड़ा योगदान माना जाता है.














ऐसा रहा है मिताली राज का करियर


वहीं, मिताली राज के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अपने करियर में तकरीबन 20 हजार रन बनाए. वहीं, मिताली राज ने लगातार 7 पारियों में अर्धशतक लगाने का कारनामा किया. जबकि इसके अलावा मिताली राज वीमेंस क्रिकेट की सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाली बल्लेबाज हैं. साथ ही वनड फॉर्मेट में मिताली राज ने सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी की. बहरहाल, क्रिकेट जगत इस दिग्गज को लगातार जन्मदिन की बधाई दे रहा है.


ये भी पढ़ें-


IND vs BAN: मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट पर भड़के दीपक चाहर, बोले- 'बिजनेस क्लास में खाना तक नहीं मिला'


Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग की दो टूक, टी20 ही क्रिकेट में आगे बढ़ने का रास्ता नहीं, टेस्ट और वनडे को बताया अहम