Pakistan vs England Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. अब इस मैच में कई कारनामे हो चुके हैं. यहां दोनों ही टीमों के गेंदबाज़ बिल्कुल नाकाम दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने गेंदबाज़ों की मदद के लिए बॉल शाइन करने का नया तरीका निकाला है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें जो रूट एक अलग ही ढंग से गेंद चमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, रूट अपनी टीम के खिलाड़ी जैक लीच के सिर गेंद को चमकाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 


जैक लीच के सिर से चमकाई गेंद


वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जो रूट अपनी टीम के खिलाड़ी जैक लीच के सिर से गेंद चमकाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जैक लीच के सिर पर बाल नहीं हैं, इसी के चलते रूट उनके सिर का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कमेंटेटर हंसने लगते हैं. 


इसके बाद रूट अपनी जर्सी की आस्तीन से गेंद को चमकाने की कोशिश करते हैं. बॉल शाइन करने के बाद रूट गेंद को रॉबिन्सन के हाथ में देते हैं. इसके बाद रॉबिन्सन गेंदबाज़ी के लिए तैयार होते हैं. रूट का यह कारनामा सभी को खूब पसंद आ रहा है. यह वाक़या 72वें ओवर के बाद हुआ. 






 


क्या है मैच का हाल


आज मैच का तीसरा दिन है. दोनों ही टीमों बल्लेबाज़ी के लिहाज से शानदार लय में दिख रही हैं. पहले इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज़ों ने शतक लगाया. बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज़ अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक़ ने भी शतकीय पारी खेल टीम को अच्छी शुरुआत दी. 


सलाइवा लगाना है प्रतिबंधित


बता दें कि अब नए नियमों के मुताबिक, गेंद को सलाइवा से चमकाना पूरी तरह से प्रतिबंधित हो चुका है. कोविड काल के बाद सलाइवा पर अस्थाई तौर पर बैन लगाया गया था, लेकिन अब इसको पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. 


 


 


 


ये भी पढ़ें...


FIFA WC Round of 16: आज से शुरू होंगे नॉक आउट मुकाबले, अर्जेंटीना समेत एक्शन में होंगी ये चार टीमें