Cricket Analysis: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पिछले 2 साल से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम के लिए एक मुख्य गेंदबाज की भूमिका के साथ-साथ अब वह ऑलराउंडर का रोल भी अदा करने लगे हैं. एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी मिचेल स्टार्क ने नाबाद 34 रन की पारी खेली. इस पारी के साथ ही पिछले 2 सालों उनका रन औसत 36 के पार पहुंच गया. यह भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे के पिछले 2 साल के रन औसत से भी ज्यादा है.


पिछले 2 सालों से खामोश है भारत की तिकड़ी का बल्ला
साल 2020 से लेकर अब तक यानी पिछले 2 सालों से भारत के तीनों सीनियर बल्लेबाजों का बल्ला टेस्ट मैचों में पूरी तरह खामोश पड़ा हुआ है. विराट कोहली ने 14 मैचों की 25 पारियों में 26.08 की औसत से महज 652 रन बनाए हैं. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 19 मैचों की 36 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 921 रन बनाए. यानी इस दौरान इनका औसत भी महज 26.31 ही रहा. इन 2 सालों में अजिंक्या रहाणे ने भी 18 मैचों की 33 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए केवल 25.28 की औसत से 809 रन बनाए. इस तरह तीनों दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों का रन औसत पिछले 2 सालों में 25 से 26 के बीच में रहा.


Cricket Social Media Trends: अजिंक्या रहाणे-चेतेश्वर पुजारा की शतकीय साझेदारी के बाद फिर ट्रेंड हुआ #Purane, फैंस ले रहे खूब मजे


मिचेल स्टार्क: पहले थे तेज गेंदबाज, अब हो गए ऑलराउंडर
ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 मैच खेल चुके मिचेल स्टार्क अब तक 269 विकेट ले चुके हैं. वे पिछले एक दशक से ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी कमान संभाले हुए हैं. लेकिन अब यह गेंदबाज बल्ले से भी खूब कमाल दिखा रहा है. 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले स्टार्क ने पिछले 2 सालों में 9 टेस्ट मैच खेले हैं. इन्होंने 12 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 36.28 की औसत से 254 रन बनाए हैं. भारत के तीसरे, चौथे और पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए आने वाले पुजारा, कोहली और रहाणे के पिछले 2 साल के रन औसत (25-26) की तुलना में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आने वाला ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज (36) बहुत आगे निकल गया है.


Cricket Talks: क्या है डिविलियर्स का फ्यूचर प्लान? विस्फोटक बल्लेबाज ने खुद बताई अपनी ख्वाइशें