IND vs SA 2nd Test: जोहान्सबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 122 रन और बनाने हैं, जबकि भारतीय टीम को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार है. मैच में दक्षिण अफ्रीका की पकड़ मजबूत हुई है लेकिन वांडरर्स की विकेट के पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए मैच के रोचक होने की बहुत उम्मीद है. पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी इस मैच के बेहद करीबी होने की भविष्यवाणी की है.


आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपने यूट्यूब चैनल पर चौथे दिन का पूर्वानुमान लगाते हुए चार बातें कहीं. उन्होंने कहा, 'चौथे दिन शार्दुल को 2 विकेट और मिलेंगे. मोहम्मद शमी भी 3 या 3 से ज्यादा विकेट चटकाएंगे. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर 70 से ज्यादा रन बनाएंगे लेकिन शतक नहीं बना पाएंगे. टीम इंडिया बेहद कम अंतर से मैच जीतेगी.'


आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, 'मैच में बेहद करीबी मुकाबला होगा. हमारी जान अटकी रहेगी. यह भी लगेगा कि कहीं ये मुकाबला टाई तो नहीं हो जाएगा. लेकिन यहां टीम इंडिया बहुत कम अंतर से जीत हासिल कर लेगा.'


Cricket Talks: क्या है डिविलियर्स का फ्यूचर प्लान? विस्फोटक बल्लेबाज ने खुद बताई अपनी ख्वाइशें


दक्षिण अफ्रीका को मिला है 240 रन का लक्ष्य
टीम इंडिया ने पहली पारी में 27 रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में 266 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य दिया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपने 2 विकेट खोकर 118 रन बना लिए. चौथे दिन अफ्रीकी टीम को महज 122 रन की जरूरत है. मैच में दक्षिण अफ्रीका जीत की ओर बढ़ता दिख रहा है लेकिन वांडरर्स का पुराना रिकॉर्ड भारत के लिए राहत की बात है. दरअसल, अब तक केवल 2 बार ही यहां 240 रन से ज्यादा का टारगेट हासिल किया गया है, यह भी ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है. दक्षिण अफ्रीका ने आज तक यहां 220 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं किया है.


Cricket Social Media Trends: अजिंक्या रहाणे-चेतेश्वर पुजारा की शतकीय साझेदारी के बाद फिर ट्रेंड हुआ #Purane, फैंस ले रहे खूब मजे


जोहान्सबर्ग में जीते तो बनेगा इतिहास
टीम इंडिया तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है. सेंचुरियन में हुए पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 113 रन की शानदार जीत दर्ज की थी. यह टीम इंडिया की सेंचुरियन में पहली जीत थी. आज अगर टीम इंडिया जोहान्सबर्ग में भी जीत हासिल कर लेती है तो सीरीज भी उसके नाम हो जाएगी. भारत ने आज तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.