Ravi Shastri And Mohit Sharma Funny Banter: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया. शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को 7 विकेट से जीत मिली. गुजरात टाइटंस की जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहित शर्मा रहे. मोहित शर्मा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए मोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया. वहीं, इसके बाद मोहित शर्मा और रवि शास्त्री के बीच मजेदार बातचीत देखने को मिली. दरअसल, रवि शास्त्री ने मोहित शर्मा से उम्र से संबंधित सवाल किया, जिसका उन्होंने मजेदार जवाब दिया.


'मुझे यह याद दिलाने के लिए शुक्रिया सर कि मेरी उम्र...'


दरअसल, गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के बाद मोहित शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड लेने पहुंचे. इसके बाद मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री ने मोहित शर्मा की उम्र पर कमेंट किया. रवि शास्त्री ने मोहित शर्मा से कहा कि ‘उम्र के साथ बेहतर होते जा रहे हैं’. इस पर मोहित शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे यह याद दिलाने के लिए शुक्रिया सर कि मेरी उम्र बढ़ रही है. इसके बाद दोनों अपनी हंसी रोक नहीं पाए. बहरहाल, सोशल मीडिया पर मोहित शर्मा का जवाब तेजी से वारल हो रहा है.


गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया


वहीं, गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच की बात करें तो पैट कमिंस की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रनों का स्कोर बनाया. गुजरात टाइटंस के लिए आखिरी ओवरों में मोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. इस गेंदबाज के आगे सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. बहरहाल, सनराइजर्स हैदराबाद के 162 रनों के जवाब में गुजरात टाइटंस ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.


ये भी पढ़ें-


MI vs RR Head To Head: मुंबई पहली जीत के लिए बेकरार, राजस्थान विनिंग हैट्रिक के करीब; जानें किसका पलड़ा भारी


CSK vs DC: जीत के बाद ऋषभ पंत को लगा तगड़ा झटका, चेन्नई के खिलाफ इस गलती के लिए मिली बड़ी सज़ा!