Australia Captaincy Debate: एशेज सीरीज में अब दो हफ्तों का ही समय बाकी है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपनी टेस्ट टीम का नया कप्तान नहीं खोज पाई है. इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क ने एक तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए परफेक्ट कप्तान खोजने लगोगे तो टीम को बिना कप्तान के 15 साल गुजारने पड़ जाएंगे.


टीम पैन के कप्तानी से हटने को गलत बताते हुए क्लार्क ने कहा, 'मुझे अभी तक समझ नहीं आया कि वे 2017 के पुराने मामले को लेकर अब कप्तानी से क्यूं हटे?' क्लार्क ने कहा, 'अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टिम पैन से कप्तानी छोड़ने के लिए कहा तो पैन को जवाब देना चाहिए था कि मैंने इस घटना के बारे में चार साल पहले ही आपको अवगत करा दिया था. मैं स्पष्ट था और ईमानदार था तब आपने मुझे कप्तान क्यूं बनाया.' क्लार्क ने यह भी कहा कि क्या सिर्फ मामला सार्वजनिक हो जाने से अपराध पर नियम बदल जाते हैं?'


गौरतलब है कि टिम पैन ने पिछले हफ्ते 2017 के एक पुराने मामले को लेकर ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. चार साल पहले उन्होंने अपनी एक सहयोगी को अश्लील तस्वीरें और गंदे मैसेज भेजे थे. 2018 में यह मामला सामने आया था, तब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पर लंबी जांच भी चलाई थी लेकिन टिम पैन को दोषमुक्त करार दिया था. अब यह सैक्स चैट सार्वजनिक की जाने वाली है. चैट के पब्लिक में आने से पहले ही टिम ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया.


टिम पैन से पहले स्टिव स्मिथ को बॉल टेंपरिंग के कारण कप्तानी छोड़नी पड़ी थी. इन्हीं विवादों का उदाहरण देते हुए माइकल क्लार्क ने कहा कि छोटी-छोटी गलतियां होती हैं लेकिन इसके लिए कप्तानी से हटने का कहना सही नहीं है. क्लार्क ने रिकी पोंटिंग का उदाहरण देते हुए बताया कि पोंटिंग ने सिडनी के एक क्लब में पंच मारा था. अगर उन्हें इस गलती का हवाला देकर कप्तान नहीं बनाया जाता तो क्या हम एक महान कप्तान को देख पाते.'


यह भी पढ़ें..


Virat Kohli Post: विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को कह दिया 'बिल्ली', यूजर्स ले रहे मजे


Green Park Kanpur: यहां पिछले 62 साल में सिर्फ एक मैच हारी है टीम इंडिया, 1983 में मिली थी आखिरी हार