India A VS South Africa A Unofficial Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका की ए टीमों के बीच चल रहे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में पहला दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए बेहद बुरा रहा. टीम के युवा गेंदबाजों की बहुत धुनाई हुई. दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज पीटर मलान और मध्यक्रम के बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी की शतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन महज 3 विकेट खोकर 343 रन बना दिए.


मलान और जॉर्जी के बीच हुई 216 रन की साझेदारी
भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत तो बहुत अच्छी की लेकिन वे इसे आगे नहीं बढ़ा पाए. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और नगवासवाला ने 14 रन के भीतर ही दक्षिण अफ्रीका के 2 विकेट गिरा दिए. सारेल इरवी और रेनार्ड वान टोंडर शून्य पर आउट होकर चलते बने लेकिन इसके बाद पीटर मलान और टोनी डी जॉर्जी के बीच हुई 216 रन की साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह थका दिया. जॉर्जी 117 रन बनाकर उमरान मलिक का शिकार हुए, जबकि पीटर मलान 157 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. उनके साथ जैसन स्मिथ भी 51 रन बनाकर कर नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए भी 112 रन की साझेदारी हो चुकी है.


भारतीय स्पिनर्स बेदम रहे
टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने तो औसत प्रदर्शन किया लेकिन भारतीय स्पिनर्स पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. कृष्णप्पा गौतम, राहुल चहार और बाबा अपराजित एक भी विकेट लेने में सफल न हो सके. वहीं तेज गेंदबाज नवदीप सैनी, अरजान नगवासवाला और उमरान मलिक को एक-एक विकेट हासिल हुआ.


ये है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:
प्रियंक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यू ईश्वरन, हनुमा विहारी, बाबा अपराजित, उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, राहुल चहार, नवदीप सैनी, अरजान नगवासवाला और उमरान मलिक.


यह भी पढ़ें..


Virat Kohli Post: विराट कोहली ने पत्नी अनुष्का शर्मा को कह दिया 'बिल्ली', यूजर्स ले रहे मजे


Green Park Kanpur: यहां पिछले 62 साल में सिर्फ एक मैच हारी है टीम इंडिया, 1983 में मिली थी आखिरी हार