Green Park, Kanpur: भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा. टीम इंडिया को यह मैदान अब तक बेहद रास आता रहा है. पिछले 62 सालों में टीम इंडिया ने यहां महज एक टेस्ट गंवाया है. 1983 में उसे यहां आखिरी बार हार मिली थी. तब से लेकर अभी तक यानी पिछले 38 सालों से टीम इंडिया यहां अजेय रही है.


कानपुर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
कानपुर के ग्रीन पार्क में पहला मुकाबला जनवरी 1952 में भारत-इंग्लैंड के बीच हुआ था. इस मैच में भारत को हार मिली थी. दूसरे मुकाबले (1958) में भी टीम इंडिया को हार नसीब हुई थी. तब वेस्टइंडीज ने भारत को हराया था. इसके ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया से हुए मुकाबले में भारत ने जीत हासिल की और फिर जीत का सिलसिला शुरू हो गया. अब तक यहां हुए 22 मुकाबलों में टीम इंडिया ने 7 जीते हैं और 3 में उसे हार मिली है, जबकि 12 टेस्ट ड्रॉ हुए हैं. 


कानपुर में टीम इंडिया 38 साल से अजेय
टीम इंडिया को यहां आखिरी बार वेस्टइंडीज ने 1983 में हराया था. इसके बाद हुए आठ मुकाबलों में भारत ने पांच जीतें हैं और तीन ड्रॉ हुए हैं. टीम इंडिया को यहां 38 साल से कोई नहीं हरा पाया है.


ग्रीन पार्क में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड बेहद खराब
यहां टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें 2 मैचों में न्यूजीलैंड को हार मिली है, जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा है. न्यूजीलैंड यहां अब तक टीम इंडिया को नहीं हरा पाया है.


यह भी पढ़ें..


Syed Mushtaq Ali Trophy Final 2021: आखिरी गेंद पर चाहिए थे 5 रन.. शाहरूख ने छक्का जड़ तमिलनाडु को बनाया चैंपियन


IND vs NZ: आर अश्विन को मिडिल ओवर में विकेट निकालने का सबसे बड़ा हथियार मानते हैं कैप्टन रोहित