MI-W vs UPW-W Eliminator: आईपीएल 2023 का प्लेऑफ मुकाबला 24 मार्च को मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स की टीमों के बीच खेला गया. इस मुकाबले में मुंबई ने यूपी को 72 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. यह एलिमिनेटर मुकाबला अंपायर द्वारा अंजलि सरवानी के कैच को खारिज करने को लेकर चर्चा में रहा. टीवी अंपायर के इस फैसले ने मैच में विवाद को जन्म दे दिया है. क्रिकेट के कई जानकारों के अलावा क्रिकेट फैंस भी सोशल मीडिया पर अंपायर के गलत फैसल पर सवाल उठा रहे हैं. 


मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए प्लेऑफ में यूपी वारियर्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया. मुंबई इंडियंस ने पावरप्ले में सधी शुरुआत की. यास्तिका भाटिया आउट होने वाली पहली खिलाड़ी थीं. वह 18 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुईं. जबकि  अन्य सलामी बैटर हेली मैथ्यूज ने सेटल होने में टाइम लिया. नैट सिवर ब्रंट ने आते ही आक्रमण कर मुंबई के स्कोर को गति दी. उन्होंने पहली 10 गेंद पर 15 रन बनाए. 


अंपायर के फैसले पर लोगों ने उठाए सवाल


8 ओवर में मुंबई का स्कोर एक विकेट पर 61 रन था. मैथ्यू और ब्रंट जमकर बल्लेबाजी कर रही थीं. इस दौरान हेली मैथ्यूज ने शार्ट बॉल पर बैकवर्ड स्क्वायर लेग की तरफ पुल शॉट खेला. वहां पर अंजली सरवानी फील्डिंग कर रही थीं. उन्होंने डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा. फील्ड अंपायर ने इस निर्णय को तीसरे अंपायर के लिए रेफर किया. तीसरे अंपायर ने निर्णय दिया कि गेंद जमीन छू रही थी. इसलिए उन्होंने नॉट आउट करार दिया. इस तरह मैथ्यूज बच गईं. जबकि अंजलि ने सफाई से कैच पकड़ा था. स्क्रीन पर नॉट आउट का सिग्नल देख कॉमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले कहा, हम इस कैच पर चर्चा कर सकते हैं. क्योंकि हम सभी ने सोचा है कि उंगलियां गेंद के नीचे हैं. उनके अलावा कई लोगों ने खराब अंपायरिंग के लिए अंपायर की आलोचना की है.