Matthew Wade's Ramp Shots: इन दिनों खेली जा रही बिग बैश लीग (Big Bash League 2022-23) में सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस के बीच खेले गए एक मैच में ऐसा वाक़या पेश आया, जिसने 2021 में खेले टी20 वर्ल्ड कप की याद ताज़ कर दी. होबार्ट हरिकेंस के बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड ने एक ओवर में तीन रैम्प शॉट खेले. वेड के शॉट को देकर लोगों को पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी की याद आ गई. वेड के इन शॉट्स की वीडियो बिग बैश लीग द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. 


फैंस को क्यों याद आए शाहीन अफरीदी


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि विकेटकीपर बल्लेबाज़ मैथ्यू वेड ने बिल्कुल उसी अंदाज़ में शॉट खेले, जैसे उन्होंने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी की गेंदों पर खेले थे. यह वाक़या दूसरी पारी के तीसरे ओवर के दौरान हुआ. वेड ने सिडनी थंडर के तेज़ गेंदबाज़ ब्रेंडन डॉगेट के ओवर की दूसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर तीन छक्के जड़े. वेड ने थर्ड मैन की दिशा में तीनों छक्के लगाए. उनके इन छक्कों को देख फैंस को शाहीन अफरीदी की याद आ गई. इस मैच में वेड ने 30 गेंदों पर 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी में 2 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. 






सिडनी थंडर ने जीता मैच


इस मैच में सिडनी थंडर ने 62 रनों से जीत दर्ज की. होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी सिडनी थंडर ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 228 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें एलेक्स हेल्स ने 45 गेंदों में 77 और ओलिवर डेविस ने 32 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली. हेल्स की पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे, जबकि ओलिवर डेविस ने 5 चौके और 5 छक्के जड़े. रनों का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस 17 ओवरों में ही 166 रनों पर आलआउट हो गई. 


ये भी पढ़ें...


IND vs SL: श्रीलंका सीरीज़ के लिए नए साल के दिन अभ्यास करेगी टीम इंडिया, वानखेड़े में पसीना बहाएंगे खिलाड़ी