Deepak Chahar On MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2023 के लिए जमकर तैयारी कर रहे हैं. लीग की शुरुआत 31 मार्च से होगी. आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. ऐसी चर्चा है कि सीएसके के कप्तान एमएस धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है. लेकिन टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का कहना है कि एमएस धोनी आगे भी खेल सकते हैं. उनके मुताबिक, 'इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में धोनी को आखिरी बार देखेंगे'. साल 2022 में जब धोनी से पूछा गया था कि क्या वह 2023 टूर्नामेंट में खेलने के लिए आएंगे तो उन्होंने कहा था निश्चित रूप से खेलूंगा.  


उम्मीद है धोनी आगे खेलेंगे


चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने न्यूज इंडिया स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, किसी ने यह नहीं कहा है कि यह धोनी का अंतिम साल होगा. उम्मीद है वह और खेलेंगे. हम ऐसी कोई बात नहीं जानते हैं. हम चाहते हैं कि वह जितना खेल सकें खेलें. 


धोनी की कप्तानी में खेलना सौभाग्य


दीपक चाहर साल 2018 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है. उनका कहना है कि धोनी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें कब रिटायर होना है. दीपक के मुताबिक, 'धोनी जानते हैं कि उन्हें कब रिटायर होना है. हमने देखा है जब उन्होंने टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया है. कोई और नहीं जानता. मुझे उम्मीद है कि वह खेलना जारी रखेंगे. उनके नेतृत्व में खेलना सौभाग्य की बात है. उसके साथ खेलना एक सपना रहा है. वह अच्छी लय में है. आप देखेंगे कि जब वह इस साल आईपीएल में बल्लेबाजी करेंगे'


2008 से सीएसके के साथ


महेंद्र सिंह धोनी साल 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले संस्करण से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बने हुए हैं. साल 2016 में जब सीएसके पर 2 साल का बैन लगा तब धोनी राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेले थे. वहीं अगर आईपीएल 2022 के शुरुआत के 6 मैच छोड़ दिए जाएं तो धोनी ही सीएसके के कप्तान रहे हैं. बीते सीजन चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया था. लेकिन जडेजा ने 6 मैचों में कप्तानी करने के बाद इस्तीफा दे दिया था. 


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने काइल जैमिसन के रिप्लेसमेंट का किया एलान, दक्षिण अफ्रीकी बॉलर को टीम में किया शामिल