R Sridhar on MS Dhoni: भारत क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भारतीय क्रिकेट को हर बुलंदियों पर लेकर गए जिसकी टीम हकदार थी. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को सबसे ऊपर रखा. धोनी की बतौर कप्तान भारतीय टीम की कमान 2007 में संभाली थी. कप्तानी संभालने के बाद से उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. भारतीय टीम ने उनकी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप, 50 ओवर वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती. वहीं उनके ही कप्तानी में भारत टेस्ट में नंबर वन टीम बनी थी.


इन 2 चीजों से धोनी ने कभी नहीं किया समझौता
अब भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने धोनी की वह 2 चीजों के बारे में बताया जिससे वह कभी कोई समझौता नहीं करते थे. आर श्रीधर ने खुलासा करते हुए बताया कि एमएस धोनी जब कप्तान थे तो उन्होंने फील्डिंग और विकेटों के बीच में दौड़ से कभी कोई समझौता नहीं कर सकते थे. श्रीधर ने कहा, 'धोनी जब कप्तान थे, तब उन्होंने फील्डिंग में आगे रहकर नेतृत्व किया. उनकी रनिंग बिटविन द विकेट मेरे लिए आंखें खोलने वाली थीं. धोनी की यह दो चीज आज भी भारतीय टीम पर लागू है. धोनी के इस परंपरा को विराट कोहली ने आगे बढ़ाया. वहीं पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी हमेशा यही कहा कि 11 बेस्ट फील्डर्स ही खेलेंगे.


आर श्रीधर ने बताया कि उन्होंने उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और मोहित शर्मा के बसाथ बेहतरीन फील्डिंग सेशन बिताए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और मनीष पांडे जैसे खिलाड़ियों का फील्डिंग का आनंद आप सबने लिया ही होगा. चहल, कुलदीप और केदार जैसे खिलाड़ी के साथ कड़ी मेहनत की. मुझे इन खिलाड़ियों के साथ काम करने में बहुत मचा आया.


यह भी पढ़ें:


IND vs ZIM Live Streaming: भारत का जिम्बाब्वे दौरा, DD Sports पर भी होगी लाइव स्ट्रीमिंग, जानिए शेड्यूल और टेलीकास्ट की पूरी डिटेल्स


Kieron Pollard ने रचा इतिहास, 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने