वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) टी20 फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं. पोलार्ड टी20 फॉर्मेट में नया इतिहास रचने में कामयाब रहे हैं. पोलार्ड 600 टी20 मुकाबले खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. द हंड्रेड लीग में लंदन की ओर से खेलते हुए पोलार्ड ने यह मुकाम हासिल किया. हालांकि पोलार्ड ने इस साल अप्रैल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.


लेकिन 34 साल के पोलार्ड ने दुनियाभर में होने वाली अलग अलग घरेलू टी20 लीग में खेलना जारी रखा है. पोलार्ड ने अपने 600वेंमैच में बल्ले से कमाल दिखाया और 11 गेंद में ही 34 रन की पारी खेली. पोलार्ड की पारी में चार छक्के शामिल रहे. 


इंडियन प्रीमियर लीग में पोलार्ड पिछले करीब 12 साल से मुंबई इंडियंस का अहम हिस्सा बने हुए हैं. इसके अलावा वो कैरिबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं. ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में पोलार्ड एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न की ओर से खेल चुके हैं. पोलार्ड पाकिस्तान सुपर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी खेलते हैं. पोलार्ड दक्षिण अफ्रीका की अगले साल शुरू होने वाली टी20 लीग का हिस्सा भी हो सकते हैं. 


सबसे आगे हैं पोलार्ड


इंटरनेशनल क्रिकेट में पोलार्ड का करियर हालांकि ज्यादा लंबा नहीं रहा. पोलार्ड ने वेस्टइंडीज के लिए 101 टी20 मुकाबले खेले और इनमें 1569 रन बनाए. पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 42 विकेट भी हासिल किए. इस साल फरवरी में इंडिया के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. वैसे 600 टी20 मुकाबलों में पोलार्ड ने 11,723 रन बनाए हैं और वह 309 विकेट लेने में भी कामयाब रहे हैं.


पोलार्ड फिलहाल दुनिया के सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले खेलने वाले क्रिकेटर हैं. दूसरे नंबर पर डवेन ब्रावो हैं जिन्होंने 543 टी20 मैच खेले हैं. पाकिस्तान के शोएब मलिक 472 मुकाबलों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. क्रिस गेल ने 463 टी20 मैच खेले हैं. इंग्लैंड के रवि बोपारा 426 टी20 मैच खेल चुके हैं.


Suryakumar Yadav टीम में जगह को लेकर नहीं सोचते, आकाश चोपड़ा ने किया दावा