Ranji Trophy Final, Madhya Pradesh vs Mumbai: मुंबई और मध्य प्रदेश के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है.  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 248 रन बनाए. 


मुबंई के लिए सलामी बल्लेबाज यशसवी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए. वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सरफराज खिताबी मुकाबले में भी लय में दिखे. वह 40 रनों पर नाबाद लौटे. इसके अलावा मध्य प्रदेश के लिए अनुभव अग्रवाल और सारांश जैन ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं कुमार कार्तिकेय को एक सफलता मिली.


रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन का पहला सेशन मुंबई की ओर जाने के बाद मध्य प्रदेश ने दूसरे सत्र में तीन विकेट लेकर वापसी की और चाय तक 41 बार के चैंपियन को 64 ओवर में 201/4 कर दिया. 


मुंबई के लिए यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए. लंच के बाद 103/1 से मुंबई ने आगे खेलना शुरू किया और अपना दूसरा विकेट जल्द ही खो दिया, जब अरमान जाफर को कुमार कार्तिकेय सिंह की धीमी गेंद पर कैच आउट हो गए. जायसवाल ने मिड-विकेट के माध्यम से सिंगल के साथ अपने अर्धशतक को पूरा किया. वहीं, सुवेद पारकर (18) भी सरांश जैन की गेंद पर चलते बने.


इस बीच, जायसवाल ने गौरव यादव एक ओवर में तीन चौके लगाए, लेकिन सत्र में तीसरी बार मुंबई ने रन ऑफ प्ले के खिलाफ एक विकेट गंवा दिया, क्योंकि जायसवाल (78) अनुभव की गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए.


ये भी पढ़ें...


Video: राहुल द्रविड़ के कहने पर फिर लीडर बने विराट कोहली, देखिए कैसे सभी खिलाड़ियों को किया मोटिवेट


Video: डेविड वॉर्नर का टूटा दिल! श्रीलंका के खिलाफ 99 रन पर हुए आउट; देखिए कैसे