IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने बर्मिंघम में एकमात्र टेस्ट खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया लीसेस्टर काउंटी टीम के खिलाफ 24 जून से प्रैक्टिस मैच खेलेगी. इसके लिए भारतीय खिलाड़ी लीसेस्टर पहुंच भी चुके हैं. भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एकमात्र टेस्ट की शुरुआत 1 जुलाई से होगी. यह पिछले साल हुई टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. पिछले साल भारतीय टीम (India) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड (England) पहुंची थी, लेकिन चार मैचों के बाद भारत के कुछ खिलाड़ी और कोच कोरोना संक्रमित पाए गए थे. ऐसे में आखिरी मुकाबले को स्थगित करना पड़ा था. भारत अभी सीरीज में 2-1 से आगे है.


मैच से पहले विराट की क्लास
मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खास जिम्मेदारी दी. अभ्यास मैच से पहले कोहली सभी भारतीय खिलाड़ियों को मोटिवेट करते नजर आए. पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड की कंडीशन को लेकर अपने अनुभव शेयर किया. लीसेस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडिया शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोच राहुल द्रविड़ पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ खड़े हैं.


कैप्शन में लिखी ये बात
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, गेम मोड=एक्टिवेटेड. लीसेस्टरशायर के खिलाफ बीसीसीआई के टूर मैच से पहले विराट कोहली ने तैयारियों से व्यस्त दिन के बीच टीम के खिलाड़ियों को जोशीला भाषण दिया. 






कप्तान और कोच बदले
भारतीय टीम ने इंग्लैंड में पिछले साल जब सीरीज खेली थी, तब विराट कोहली (virat kohli) ही टीम के कप्तान थे. उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है. लेकिन अब जब सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला जाना है, तब टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथ में है. इसके अलावा टीम के हेड कोच भी बदल चुके हैं. पहले जहां रवि शास्त्री भारतीय टीम के हेड कोच थे तो वहीं अब यह जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ (rahul dravid) के पास है.


ये भी पढ़ें...


Video: डेविड वॉर्नर का टूटा दिल! श्रीलंका के खिलाफ 99 रन पर हुए आउट; देखिए कैसे


इंग्लैंड टीम पर हुआ कोरोना अटैक! कप्तान Ben Stokes ने मिस किया ट्रेनिंग सेशन