IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने ज़ोरों-शोरों से तैयारियां शुरु कर दी हैं. टीम इस बार मिनी ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है. 2022 के आईपीएल में लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन किया था. पहले ही साल टीम ने सभी को अपने प्रदर्शन से लुभाया था. आइए जानते हैं इस बार लखनऊ किसे रिलीज़ कर सकती है.


1 मनीष पांडे


धाकड़ बल्लेबाज़ मनीष पांडे को इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स रिलीज़ कर सकती है. 1 करोड़ की बेस प्राइज़ वाले मनीष पांडे को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन में 4.60 करोड़ की कीमत देकर खरीदा था. उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए इस बार फ्रेंचाइज़ी उन्हें रिलीज़ कर सकती है.


2 एंड्रयू टाई


ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ एंड्रयू टाई को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन 2022 में 1 करोड़ की प्राइज़ में खरीदा था. उन्होंने पिछले सीज़न खेले गए तीन मैचों में 2 विकेट लिए थे और 9.73 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे. इस बार उन्हें टीम से रिलीज़ किया जा सकता है.


3 अंकित राजपूत


लखनऊ सुपर जायंट्स ने अंकित राजपूत को 2022 के मेगा ऑक्शन में 50 लाख रुपए की कीमत देकर खरीदा था. हालांकि, उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. इस बार टीम उन्हें रिलीज़ कर सकती है.


4 शाहबाज़ नदीम


शाहबाज़ नदीम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 50 लाख का प्राइज़ देकर खरीदा था. इस बार टीम उन्हें रिलीज़ करने के विचार में लग रही है.


5 कृष्णप्पा गौतम


कृष्णप्पा गौतम को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन 2022 में 90 लाख रुपए की कीमत देकर खरीदा था. लेकिन इस बार टीम ने उन्हें छोड़के विचार में लग रही है.


6 मनन वोहरा


मनन वोहरा को लखनऊ सुपर ने 20 लाख रुपए की बेस प्राइज़ मे खरीदा था. लेकिन इस बार उम्मीद लगाई जा रही है कि टीम उन्हें मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर देगी.


7 ऐविन लुईस


वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ ऐविन लुईस को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 करोड़ कीमत देकर 2022 के मेगा ऑक्शन में खरीदा था. उन्होंने पिछले सीज़न के 6 मैचों में 24.33 के औसत और 130.36 के स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए थे.


8 मयंक यादव


मयंक यादव को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 लाख रुपए के बेस प्राइज़ पर 2022 के मेगा ऑक्शन में खरीदा था. हालांकि, इस बार उन्हें रिलीज़ किया जा सकता है.


9 करण शर्मा


लखनऊ सुपर जायंट्स ने करण शर्मा को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपए की बेस प्राइज़ देकर खरीदा था. इस बार टीम उनका साथ छोड़ सकती है.


 


 


ये भी पढ़ें....


Mumbai Indians: रोहित शर्मा की टीम ने कॉयरन पोलार्ड को किया रिलीज! जानें मुंबई इंडियंस की संभावित रिटेनशन


Sania Mirza and Shoaib Malik: कानूनी मामला सुलझने के बाद सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की हो सकती है घोषणा, रिपोर्ट में हुआ खुलास