LSG Appointed Justin Langer As Their Head Coach: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने एक बड़ा एलान करते हुए अपने नए मुख्य कोच के तौर पर जस्टिन लैंगर के नाम का एलान किया है. इससे पहले टीम के लिए शुरुआती 2 सीजन में हेड कोच की भूमिका में एंडी फ्लावर थे, जिनके विदाई को लेकर फ्रेंचाइजी की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए जानकारी भी दी गई. वहीं जस्टिन लैंगर को हेड कोच बनाए जाने का एलान भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सभी को फ्रेंचाइजी ने दी.


एंडी फ्लावर का लखनऊ की फ्रेंचाइजी के साथ 2 साल का अनुबंध था, जो इस साल के सीजन के खत्म होने के साथ समाप्त हो गया. वहीं जस्टिन लैंगर इस समय किसी भी टीम के लिए कोचिंग के अनुबंध में नहीं हैं. जस्टिन लैंगर ने बतौर कोच ऑस्ट्रेलियाई टीम को साल 2021 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप को जितवाने में अहम भूमिका अदा की थी.


जस्टिन लैंगर ने साल 2018 में हुई सैंडपेपर घटना के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुख्य कोच पद को संभाला था. इसके बाद टीम ने उनके कार्यकाल में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के अलावा इंग्लैंड को एशेज सीरीज में 4-0 से मात भी दी थी.




लखनऊ की टीम दोनों सीजन में प्लेऑफ से हुई बाहर


लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने अभी तक 2 आईपीएल सीजन खेले हैं, दोनों में ही टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब तो रही, लेकिन टीम का सफर एलिमिनेटर मुकाबले के साथ खत्म हो गया. इस समय टीम के कोचिंग स्टाफ में पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं.




 


यह भी पढ़ें...


IND vs SA Schedule: भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का हुआ एलान, पढ़ें कब और कहां खेले जाएंगे मैच